विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी डा. आषीश कुमार श्रीवास्तव ने वीसी कक्ष में चारधाम यात्रा की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी उत्तरकाषी ईमेल/फैक्स द्वारा निकट भैरव चैकउत्तरकाषी। ईमेल . कपदविनाप/हउंपसण्बवउ दूरभाश 01374222213/फैक्स 222213 प्रेस नोट उत्तरकाषी 25 अप्रैल 2017 जिलाधिकारी डा. आषीश कुमार श्रीवास्तव ने वीसी कक्ष में चारधाम यात्रा की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। कहा कि गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम यात्रा की सभी तैयारियों चाक चैबंद करे। उन्होंने कहा कि दोनों धाम यात्रा मार्ग पर पेयजल, विद्युत, पार्किंग, षौचालय, साफसफाई, सड़क एवं स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्थायें सुनिष्चित करें। उन्होंने वीसी के माध्यम से उपजिलाधिकारी बड़कोट एवं पुरोला को निर्देष दिये कि सभी संबंधित अधिकारियों को सौंपे गये कार्यों का निगरानी करें साथ ही यात्रा को सुचारू रूप से सम्पादन करने के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से समन्वय बनायें रखें। उन्होंने कहा कि संवेदनषील स्थान पर जनरेटर की व्यवस्था बनाये रखें ताकि मार्ग अवरूद्व होने की दषा में रात को भी मार्ग खोलने का कार्य किया जा सके। उन्होंने निर्देष दिये कि सफाई कर्मियों की तैनाती के समय एवं मोबाइल नम्बर संबंधित षौचालय एवं स्थानों पर लिखें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देष दिये कि हेलगुगाड, पालीगाड आदि स्थानों पर सड़क बंद होने के दौरान यात्रियों के आवाजाही हेतु सरकारी वाहनों को उपयोग में लाने की कार्यवाही सुनिष्चित करें एवं 28 अप्रैल से 3 मई तक किसी भी कर्मचारी को अवकाष पर न जाने का आदेष जारी करें। जिलाधिकारी ने बीआरओ को निर्देष दिये कि स्वारी गाड से हेलगु गाड तक मार्ग पर सिंगल लाईन पर डामरीकरण कर सड़क को दुरूस्थ करें । उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सौंपे गये कार्यों में लापरवाही न बरतने कहा। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा व्यवस्था को सफल एवं सुगम बनाने हेतु सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का सहयोग अपेक्षित है यात्रा को सुचारू करने में पूरे मनोभाव से अपना सहयोग देें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ददनपाल, अपर जिलाधिकारी पीएल षाह, उपजिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल, रोहित मीणा, षैलेन्द्र नेगी, ओसी बीआरओ ऐ के राय, मुख्यचिकित्साअधिकारी मेजर बचन सिंह, पर्यटन अधिकारी के.एस. नेगी यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे। ........................................................................... जिलाधिकारी डा. आषीश कुमार श्रीवास्तव ने होटल ऐसोषियेषन एवं साहसिक पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों के साथ बैठक कर पथिक टूरिस्ट ट्रेकिंग सिस्टम लांच की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रषासन द्वारा इस बार जनपद में आने वाले यात्री एवं पर्यटकों की सुविधा एवं सुरक्षा को दृश्टिगत रखते हुए पथिक टूरिस्ट ट्रेकिंग सिस्टम बनाया है। जिसके तहत आने वाले पर्यटक / यात्रियों का क्यूआर कोड के तहत पथिक टीटीएस ऐप मंे अपलोड करने पर उनकी जानकारी सीधे नेट के माध्यम से प्रषासन को मिलेगी। उन्होंने होटल ऐसोषियेषन को कहा कि पर्यटकों का आवागमन के दौरान अपने मोबाइल में क्यूआर कोड की फोटो लेने पर संबंधित व्यक्ति की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होंगी, एवं चेकिंग एवं चेकआउट के माध्यम से डाउनलोड कर जानकारी को आगे प्रेशित करें। जिससे प्रषासन को यात्रियों की ससमय सही जानकारी मिलती रहे। उन्होंने कहा कि क्यूआर कोड यात्री का सम्पूर्ण परिचय है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रारम्भिक चरण में यह सुविधा गंगोत्री नेषनल पार्क एवं इनर लाइन में जाने वाले पर्यटको के लिए उपलब्घ रहेगी। कहा कि पर्यटक/ यात्री क्यूआर कोड की प्रति यात्रि अपने कम्प्यूटर या यात्रा मार्गों पर स्थापित बायोमेट्रिक केन्द्र से प्राप्त कर सकेंगे। इससे होटल एवं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कार्य को सम्पादन करने मंे काफी सुविधा मिलेगी। जिस पर होटल एसोषियेषन एवं साहसिक पर्यटन व्यवसाय से जुड़े पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी की इस पहल को सराहनीय कदम बताया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल, होटल एसोषियेषन के अध्यक्ष अजय पुरी, सचिव षैलेन्द्र मटूड़ा, रविनेगी, विन्देष कुड़ियाल, धनपाल पंवार आदि उपस्थित थे।

डाउनलोड अनुलग्नक :