विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
परिवहन, समाज कल्याण तथा जनपद प्रभारी मा0 मंत्री यशपाल आर्य ने जिला योजना की बैठक में अधिकारियों को दिये कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश, स्वच्छता अभियान के तहत वाल्मीकि बस्ती का किया निरीक्षण
प्रेसविज्ञप्ति सूचना/पौड़ी/दिनांक 27 अप्रैल 2017 विकास भवन सभागार में परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, ग्रामीण तालाब विकास, सीमान्त क्षेत्र विकास, परिक्षेत्र विकास एवं प्रबंधन, पिछड़ा क्षेत्र विकास एवं जनपद प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य की अध्यक्षता में गत वर्ष की जिला योजना, राज्य योजना व केंद्र शासित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि राज्य के पास सीमित संसाधन हैं तथा राज्य की आर्थिक स्थिति भी सामान्य है और इसी से राज्य को विकास के पथ पर ले जाना है। उन्होंने कहा कि धन की कमी से बड़ी योजनाएं क्रियांवित नहीं हो पाती हैं। इसके लिए राज्य सेक्टर के अंतर्गत इन योजनाओं को शामिल किया जाना चाहिए। कहा कि जिला योजना के अंतर्गत चालू व छोटीछोटी योजनाओं को शामिल कर विकास की धारा को अंवरत चलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि सही योजनाएं निर्धारित समय पर पूरी हो सकें तथा इनका लाभ जनता को मिल सके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विभागों द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन अवश्य होना चाहिए जिसमें मुख्य रूप से गुणवत्ता एवं पारदर्शिता भी स्पष्ट झलकनी चाहिए। उन्होंने निर्माण दायी कार्य संस्थाओं को कहा कि वे निर्माण कार्याें को लंबे समय तक नहीं लटकाएं। उन्होेंने अधिकारियों से अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव लाने की आवश्यकता जताई क्योंकि सरकार बदली हैं तो जनता की उम्मीदें भी बढ़ी हैं जिससे हमारा दायित्व भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग परिवार के सदस्य के रूप में तालमेल से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त कार्यों के लिए सरकार गंभीर है और जनता के सहयोग से इसके लिए विशेष रणनीति भी तैयार की जाएगी। उन्होंने वर्तमान समय पर वनाग्नि से निपटने के लिए विशेष जोर देने को कहा। जिससे बढ़ रहे पेयजल संकट जैसे मुद्दों पर अंकुश पाया जा सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में मितव्ययता का विशेष ध्यान रखने तथा कम धनराशि से अधिक कार्य किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने बैठक में जिलाधिकारी से भौतिक सत्यापन के साथ ही जनता दर्शन जैसे कार्यक्रम कर जनसेवा, गरीबों की मदद तथा लोगों की समस्यायें दूर करने का प्रयास किये जाने को कहा। समीक्षा बैठक में बताया गया कि गत वित्तीय वर्ष में 102 करोड़ परिव्यय के सापेक्ष 58 करोड़ की धनराशि शासन द्वारा स्वीकृत की गई। इसके सापेक्ष 57.10 करोड़ की धनराशि विभिन्न विभागों द्वारा व्यय कर 98 प्रतिशत की प्रगति प्राप्त की गई। इस मौके पर वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, जल संस्थान, उरेड़ा, सिंचाई, चिकित्सा, समाज कल्याण, मत्स्य, कृषि, उद्यान, पशु चिकित्सा समेत विभिन्न विभागों की विकास कार्यक्रमों की जानकारी विभागाध्यक्षों द्वारा प्रभारी मंत्री को अवगत कराई। समीक्षा बैठक में रेशम विभाग तथा नलकूप खंड के उपस्थित न रहने के एवज में जिलाधिकारी ने इन विभागों के अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारियों को दिये। प्रभारी मंत्री ने समाज कल्याण, वैकल्पिक ऊर्जा, विद्युत, शिक्षा आदि विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का निस्तारण करें। इसके अलावा शिविरों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने को कहा। इससे पूर्व मा0 मंत्री जी अपने व्यस्त कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय के वाल्मीकि मलिन बस्ती जाकर वहां पर आयोजित स्वछता अभियान में भी शिरकत किया। वाल्मीकि बस्ती का निरीक्षण कर वे लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान उनके साथ नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने उन्हें बस्ती व आस पास के क्षेत्रों से रूबरू कराया। वाल्मीकि बस्ती में बन रहे आवासीय भवनों का भी निरीक्षण प्रभारी मंत्री ने किया। उन्होंने क्षेत्र को विशेष रूप से स्वच्छ बनाये रखने पर जोर दिया कहा कि समूहिक प्रयासों से बस्ती व आासपास के क्षेत्र को स्वच्छ करने में सभी अपनी अहम भूमिका निभांए। जिला योजना की समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली, भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश रावत, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जुगरान, विधायक प्रतिनिधि कमल रावत समेत पार्टी पदाधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, गणेश नेगी, राजेंद्र प्रसाद टम्टा, फते सिंह जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी चंद्रशेखर भट्ट, एसएसपी मुख्तार मोहसिन, डीडीओ व प्रभारी सीडीओ वेद प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर केएस नेगी, सीएमओ डा. मनीष अग्रवाल, सीवीओ डा. आरके वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चंद्र, अधिशासी अभियंता लोनिवि नोडल निर्भय सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम एसपी पेटवाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान पीके सैनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रतन सिंह रावल समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल शाह ने किया। फोटो समाचार