विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
पशुओं के संरक्षण एवं सामान्य नागरिकों में तत्सम्बन्धी जागरूकता तथा आवारा पशुओं के यथोचित प्रबन्धन हेतु हमें ठोस निर्णय लेना होगा जिलाधिकारी
प्रेस नोट अल्मोड़ा 27 अपै्रल, 2017 (सू0वि0) पशुओं के संरक्षण एवं सामान्य नागरिकों में तत्सम्बन्धी जागरूकता तथा आवारा पशुओं के यथोचित प्रबन्धन हेतु हमें ठोस निर्णय मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के आदेशों के अनुपालन में लेना होगा। यह बात जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज जिला कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में कही। उन्होने कहा कि नगर में आवारा पशुओं के बढ़ती संख्या एवं उनके द्वारा आम नागरिकों को होने वाली परेशानी को मध्यनजर रखते हुये पशुपालन एवं नगर पालिका द्वारा ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की सुसंगत धाराओं तथा ट्रांसपोर्ट आॅफ ऐनिमल नियम 1978 में किये गये प्राविधानों को दृष्टिगत रखते हुये विभिन्न सम्बन्धित निकायों/प्राधिकारियों हेतु कार्यवाही किये जाने के दिशानिर्देश अपर मुख्य सचिव पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये है। जिलाधिकारी ने कहा कि आवारा पशुओं से मुक्त किये जाने के निर्देशों के क्रम में उन पर आनवश्यक बल प्रयोग एवं यातना नहीं दी जाय। आवारा पशुओं को वाहन में रखने के लिये रैम्प का निर्माण कर ऐसे वाहन में रखा जाय जो हवादार हो तथा उस वाहन में पानी, चारा आदि की व्यवस्था हो साथ ही चिकित्सकों द्वारा उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाना आवश्यक होगा। नगर निगमों, नगर परिषदों एवं समीपस्थ ग्राम पंचायतों द्वारा ऐसे कार्य में अपेक्षित सहयोग दिया जाय। इन पशुओं को पंजीकृत गौशालाओं, गौ सदनों में रखने के लिये मुख्य पशु चिकित्साधिकारी का कार्यवाही करेंगे। इस कार्य में उन्हें अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, अधिशासी अभियन्ता लो0 नि0 वि0, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, यातायात निरीक्षक एवं भौमिन पशु सुरक्षा सेवा समिति एवं राज्य पशुधन संस्था की सदस्य श्रीमती कामनी कश्यप उन्हें आवश्यक सहयोग देंगे। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में वे शीध्र एक बैठक बुलाकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। पशुओं को गौ सदनों तक पहुॅचाने के लिये वाहन की व्यवस्था सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, यातायात निरीक्षक द्वारा करायी जायेगी। इन पशुओं को जिन वाहनों में भेजा जायेगा उसमें सुरक्षा व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा की जायेगी। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को भी निर्देश दिये कि वे पशुओं को जहां पर एकत्रित किया जायेगा उसके लिये अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा सम्पर्क करने पर उन्हें सहयोग प्रदान करेंगे। जिलाधिकारी ने इस बैठक में यह निर्देश दिये कि नगर पालिका द्वारा इस तरह की कार्यवाही किये जाने का व्यापक प्रचारप्रसार भी किया जायेगा ताकि आम जनता को इसकी जानकारी मिल सके। उन्होंने शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर भी अकुंश लगाने के लिये नगर पालिका को निर्देश दिये कि लाईसेंस बनाने के लिये उनके स्वामियों को प्रेरित किया जाय ताकि इस पर अकुंश लग सके क्योंकि आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की शिकायतें प्राप्त होती रहती है। जिलाधिकारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि इन आवारा पशुओं को ले जाने के लिये जिस विभाग से भी जो सहयोग अपेक्षित हो उसके लिये वे सम्पर्क कर इस कार्य को प्राथमिकता से करायेंगे। इस बैठक में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में हमें सहयोग देने होगा, पूर्व में भी जिलाधिकारी ने इस पर रूचि ली और अनेक आवारा पशुओं को गौ सदन पहुॅचा गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/सचिव पशु क्रूरता निवारण समिति बी0एस0 जंगपांगी ने शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों एवं मा0 उच्च न्यायालय के निर्देशों से अवगत कराया और उनके द्वारा की जा रही तैयारियों की भी जानकारी दी। इस बैठक में ग्राम प्रधान माल सतेन्द्र भोज, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 सुनील गर्ग, सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0 राधिका भट्ट, अपर जिलाधिकारी के0एस0 टोलिया, उपजिलाधिकारी सदर विवेक राय, अधिकारी अधिकारी नगर पालिका ए0के0 वर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल सहित परिवहन, पुलिस विभाग से अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा

डाउनलोड अनुलग्नक :