विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
नगर की सफाई व्यवस्था सहित पाॅलीथीन के प्रयोग करने वालों पर हमें पैनी निगाह रखनी होगी जिलाधिकारी
प्रेस नोट अल्मोड़ा 24 अपै्रल, 2017 (सू0वि0) नगर की सफाई व्यवस्था सहित पाॅलीथीन के प्रयोग करने वालों पर हमें पैनी निगाह रखनी होगी। यह बात जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज तहसील परिसर सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मोहल्लों में मोहल्ला समिति का गठन कर उसमें महिला संगठन से जुडे प्रतिनिधियों, डे केयर सेन्टर व स्वयंसेवी संस्थाओं को अधिकाधिक संख्या में जोड़ना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर में ट्रक स्टैण्ड व टाउन हाल निर्माण को अनेक औपचारिकतायें पूर्ण करने के पश्चात प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मोहल्लों की सफाई हेतु अधिकारियों को जो जिम्मेदारी सौपी गई है उसका रोस्टर तैयार कर पुनः उस व्यवस्था को सक्रिय किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अनेक होटलों द्वारा गन्दे पानी की निकासी हेतु अभी तक व्यवस्था नही की गई है। जिससे अनेक बार शिकायतें प्राप्त होती है। इस पर उन्होंने अपील की कि नगर को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग देते हुये आवश्यक कार्यवाही कर लें। उन्होंने होटल एसोशिएशन के अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वे भी अपने स्तर से उन्हें प्रेरित कर इस कार्य में सहयोग दें। जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से अपील की कि इस कार्य के लिये वे भी अपने स्तर भी जन जागरूकता अभियान चलाये ताकि नगर में गन्दगी से निजात मिल सके। नगर पालिका द्वारा कूडे फैकने के लिये समय निर्धारित किया जा रहा है। गर्मी के मौसम में जितनी जल्दी कूड उठ सके इसके लिये प्रयास किये जा रहे है। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी सहित उपस्थित प्रधानाचार्यों से कहा कि वे प्रार्थना के समय छात्रछात्राओं को सफाई बनाये रखने के लिये प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि विभिन्न वार्डों में पिछले अभियान के द्वारा अच्छा कार्य हुआ है यही अभियान हमें पुनः चलाना है ताकि अन्य वार्ड भी उसका अनुसरण करे। नगर में आवारा पशुओं को गौशाला में भेजने के लिये भी एक अभियान चलाया जायेगा ताकि आवारा पशुओं से निजात मिल सके। उन्होंने पर्यावरण मित्रों से कहा कि वे जहां पर भी गन्दगी देखें अपील के बाद भी यदि किसी के द्वारा गन्दगी फैलायी जा रही है उसका चालान अवश्य करे। जिलाधिकारी ने नगर के सभी संगठनों से सफाई कार्य में आगे आने की अपील की है साथ ही मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पाॅलीथीन के प्रयोग पर जो प्रतिबन्ध लगाया गया है उसका पालन करने को कहा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नगर को स्वच्छ रखने के लिये जो अभियान चलाया है उसमें हम सभी को सहयोग देकर सफाई व्यवस्था को सतत् प्रक्रिया में लाने की अपील की। इस अवसर पर अर्बन कापरेटिव बैंक के अध्यक्ष आनन्द सिंह बग्डवाल, डा0 अरूण पंत, डे केयर सेन्टर की सुश्री लीला टम्टा, होटल एसोशिएसन के अध्यक्ष राजेश बिष्ट, पूर्व प्रधानाचार्य गिरीश जोशी, कुर्माचल एकेडमी के विनोट भट्ट, गिरीश मल्होत्रा, महिला कल्याण संस्था की रीता दुर्गापाल, जे0सी0 दुर्गापाल, गायत्री देवी सहित अनेक लोगो ंने अपने विचार रखे। सफाई अभियान से जुडे नोडल अधिकारियों, परियोजना निदेशक डी0डी0 पंत, जिला विकास अधिकारी मो0 असलम, मुख्य शिक्षाधिकारी ए0के0 सिंह ने अपने विचार रखे और भावी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। ग्रीनहिल्स संस्था की सचिव वसुधा पंत ने पांवर पाइंट के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवॅर ने नगर की सफाई व्यवस्था सहित युवकों में बढ़ रही नशा प्रवृति को रोकने के लिये अभिभावकों सहित विद्यालयों के प्रधानाचार्याें से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि आज नशे के कारण युवा दिग्भ्रमित हो रहे है। इस कार्यक्रम का संचालन उपजिलाधिकारी सदर विवेक राय ने किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी कैलाश सिंह टोलिया सहित समस्त वार्डों के नोडल अधिकारी, नगर पालिका वार्ड मेम्बर, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा