विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अशोक वाटिका फार्म हाउस सलेमपुर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार सबका साथ सबका विकास की सोच को लेकर आगे बढ़ रही है
प्रेस विज्ञप्ति।। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अशोक वाटिका फार्म हाउस सलेमपुर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार सबका साथ सबका विकास की सोच को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशी तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रत्येक क्षेत्र में देश प्रगति की ओर अग्रसर है। इसका प्रमुख कारण है कि देश का गरीब व्यक्ति भी देश के विकास में योगदान दे रहा है। देश की जी.डी.पी. में तेजी से वृद्धि हो रही है। 28 करोड़ लोगों ने जन धन खाता खोला एवं 40 हजार करोड़ से अधिक रूपये खाते में डाले। उन्होंने कहा कि 2022 तक देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने तक सबके पास अपना घर, शौचालय, बिजली, पानी एवं आवश्यक वस्तुए हों यह केन्द्र सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए सबका सहयोग आवश्यक है। श्री रावत ने कहा कि राज्य में सीमित आर्थिक संसाधन होने के बाबजूद भी राज्य के विकास को अवरूद्ध नहीं होने देंगे। आने वाले पांच सालों में सम्पूर्ण राज्य का संतुलित विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के गन्ना भुगतान के लिए 20 करोड़ रूपये की धनराशि सरकारी मिलों को दे दिया गया है। शेष भुगतान भी जल्द किया जायेगा। प्राइवेट मिलों को भी 25 तारिख से पहले किसानों का गन्ना भुगतान करने के आदेश दिये गये हैं। समय पर भुगतान न करने पर राज्य सरकार कठोर कार्यवाही करेगी। महिलाओं का मान, सम्मान एवं सुरक्षा पर विशेष बल दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में सभी अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर स्वच्छ एवं निर्मल प्रदेश बनायें। इस अवसर पर हरिद्वार सांसद डाॅ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, विधायक आदेश चैहान, सुरेश राठौर, मेयर मनोज गर्ग, भाजपा के जिलाध्यक्ष डाॅ जयपाल सिंह चैहान, काशीनाथ, राजकुमार अरोड़ा सतीश चैहान, सुशील चैहान, जिलाधिकारी एस.ए.मुरूगेशन, एस.एस.पी. कृष्ण कुमार वी.के आदि उपस्थित थे।। जिला सूचना अधिकारी, हरिद्वार।

डाउनलोड अनुलग्नक :