विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
आगामी 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयन्ती की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी पी.एल.षाह ने अधिकारियों एवं हिमालय अम्बेडकर सेवा समिति के पदाधिकारियों की बैठक ली।
जिला सूचना अधिकारी कार्यालय उत्तरकाषी ईमेल/फैक्स द्वारा निकट भैरव चैकउत्तरकाषी। ईमेल . कपदविनाप/हउंपसण्बवउ दूरभाश 01374222213/फैक्स 222213 प्रेस नोट उत्तरकाषी 6 अप्रैल 2017 आगामी 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयन्ती की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी पी.एल.षाह ने अधिकारियों एवं हिमालय अम्बेडकर सेवा समिति के पदाधिकारियों की बैठक ली। जिला सभागार में आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी ने डा. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती विगत वर्श की भांती इस वर्श भी भव्य एवं हर्शोल्लास के साथ मनायें जाने एवं समुचित व्यस्था को चाकचैबंद रखने के निर्देष दिये। उन्होने सभी अधिकारियों को अम्बेडकर जयन्ती के पूर्व संध्या पर सभी सरकारी भवन, कार्यालय प्रकाषमान एवं सुषोभित रखने के निर्देष दिये। इस हेतु बिजली व्यस्था को सुचारू रखने के निर्देष अधिषासी अभियंता को दिये। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु पूर्व संध्या पर नगर एवं मलिन बस्तियों तथा भटवाड़ी सड़क पर स्थित अम्बेडकर भवन की साफसफाई एवं मिश्ठान वितरण की जिम्मेवारी अधिषासी अधिकारी नगर पालिका को सौंपी। युवा कल्याण विभाग को स्थानीय वाद्ययंत्रों के साथ एक आठ सदस्य पीआरडी टीम उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। जिला सूचना विभाग को सांस्कृतिक टीम उपलब्ध कराने एवं प्रचारप्रसार तथा बाबा भीमराव अम्बेडकर के साहित्य पर आधारित प्रर्दषनी लगवाने की जिम्मेवारी सौंपी गई। इसके अलावा मुख्य षिक्षा अधिकारी को निर्देषित करते हुए कहा कि प्रातः 7.30 बजे सभी स्कूल, कालेज के छात्रछात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी एवं पूर्व संध्या पर वाद विवाद व निबन्ध प्रतियोगिता कराने के साथसाथ सभी विद्यालयों में संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर का चित्र/फोटो लगवाना सुनिष्चित करें। उन्होने कहा कि प्रभात फेरी के बाद सभी कार्यालयों में पूर्वाह्न 10.30 बजे डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा। इसके उपरान्त पूर्वाह्न 11.30 बजे भटवाड़ी रोड़ स्थित अम्बेडकर भवन में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम आयोजित कियें जायेंगे। अपर जिलाधिकारी श्री षाह ने स्वास्थ्य विभाग को मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य षिविर लगाने के निर्देष दिये। कहा कि सचल दल टीम गठित कर प्रातः 10 बजे से मलिन बस्ती घराट मौहल्ला, गंगानगर, इन्द्राकलोनी, पाडुली, ज्ञानसू में स्वास्थय कैम्प लगाकर निःषुल्क दवाईयां वितरण एवं जांच कर लोगों को लाभान्वित करें। इस दौरान संबंधित विभागों के द्वारा षोभा यात्रा (झांकी) भी निकाली जायेगी जो नगर के प्रमुख स्थानों से होकर डा. अम्बेडकर भवन में सम्पन्न होगी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रषासन से यातायात हेतु वाहनों की पार्किग की समुचित व्यस्था की अपेक्षा की गई। बैठक में हिमालय अम्बेडकर सेवा समिति अध्यक्ष एडवोकेट त्रिभुवन सिंह, एडवोकेट जितेन्द्र सिंह,पन्नालाल षाह, बी.एल. घनवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी जीत सिंह रावत, अधिषासी अभियंता उरेड़ा मनोज कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रमदास, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी, अधिषासी अधिकारी नगर पालिका सुषील कुमार कुरील, सहित समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी उत्तरकाषी।

डाउनलोड अनुलग्नक :