विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
उत्तराखण्ड के लोक साहित्य और संस्कृति के विकास और संरक्षण के लिए उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय की अहम भूमिका रहेगी ................ महामहिम राज्यपाल
प्रेस नोट अल्मोड़ा 16 अपै्रल, 2017 (सू0वि0) उत्तराखण्ड के लोक साहित्य और संस्कृति के विकास और संरक्षण के लिए उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय की अहम भूमिका रहेगी यह बात प्रदेश के महामहिम राज्यपाल डा0 के0के0 पाल ने आज प0 गोविन्द बल्लभ पर्यावरण संस्थान कोसी में आवासीय विश्वविद्यालय के शुभारम्भ के अवसर पर कही। उन्होंने उच्चशिक्षा शैक्षणिक स्तर पर चिन्ता जताते हुए कहा कि हमारा प्रयास होगा कि विश्वविद्यालयों में शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए ठोस पहल की जायेगी। महामहिम अपने सम्बोधन में कहा कि इस विद्यालय को प्रारम्भ करने में समय अवश्य लगा लेकिन हम सब प्रयास कर इसे कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के रूप में एक नई पहचान बनाने का प्रयास करेंगे और देश के जाने माने विश्वविद्यालयों में इस विश्वविद्यालय की अलग पहचान होगी। उन्होंने कहा कि आगामी जुलाई से यहाॅ पर शैक्षणिक सत्र चालू कर दिया जायेगा। इस आवासीय विश्वविद्यालय में देश के अनेक क्षेत्रों से जाने माने वैज्ञानिकों द्वारा जो विचार रखे गये है उनको समाहित करते हुए इस संस्थान को एक प्रतिष्ठित संस्थान का दर्जा दिलाये जाने की पहल की जायेगी। महामहिम राज्यपाल ने इस संस्थान में फैशन डिजाईनिंक, फिल्म मेकिंग, ड्रामा म्यूजिक, ग्राफिक्स, एनिमेशन सहित अन्य कोर्स चलाये जायेंगे और बाहर की अन्य विश्वविद्यालयों द्वारा इस आवासीय विश्वविद्यालय को चलाने के लिए मदद देने का भी आश्वासन हमें मिला है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है यह संस्थान देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अपना स्थान रखेगा। पं0 गोविन्द बल्लभ हिमालयन पर्यावरण संस्थान जिसकी पूरे विश्व में अलग पहचान है वहीं से इस विश्वविद्यालय की शुरूआत हुई है मुझे विश्वास है अवश्य यह विश्वविद्यालय निरन्तर प्रगति करेगा। आवासीय विश्वविद्यालय के खुल जाने से यहाॅ के बेराजगार नवयुवकों को इसका लाभ मिलेगा साथ ही जो यहाॅ की पारम्परिक लोक संस्कृति थी वह संरक्षित रहेगी एवं जड़ीबूटी उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर प्रदेश के उच्चशिक्षा राज्यमंत्री डा0 धन सिंह रावत ने कहा कि आवासीय विश्वविद्यालय को खोलने के लिए 01 करोड़ रू0 शासन द्वारा पूर्व में टोकन मनी के रूप में स्वीकृृत किया जा चुका है इसके साथ ही लोक संस्कृति, लोक कला संरक्षण एवं हमारे उत्तराखण्ड के जो 52 गढ़ है उनकी पहचान इसके माध्यम से बनेगी। तीथार्टन व पर्यटन सहित आपदा प्रबन्धन के लिए इस आवासीय विद्यालय में कार्य होगा। विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि यहाॅ के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रदेश में 05 रोजगार मेले लगाये जायेंगे जिसमें प्रत्येक मेले में हजार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रयास किये जायेंगे। इस अवसर पर प्रसिद्व भूवैज्ञानिक डा0 के0एस0 वाल्दिया, यूकास्ट के निदेशक राजेन्द्र डोभाल, प्रो0 प्रीति जोशी, निफ्ट की निदेशक विजया देशमुख, निदेशक पं0 गोविन्द बल्लभ पंत हिमालयन पर्यावरण संस्थान पी0पी0 ध्यानी, शायर कलकोरिया ने अपने विचार रखे और इस विश्वविद्यालय को ऊॅचाई तक ले जाने के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। आवासीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एच0एस0 धामी ने कहा कि आवासीय विश्वविद्यालय में जहा प्रोफेशनल कोर्स शुरू किये जायेंगे वहीं स्थानीय परम्परा ज्ञान और प्राकृतिक विज्ञान (नुैचुरल सांइस) को विज्ञान के साथ जोड़कर पहाड़ की अपनी पहचान बनाने के लिए विशेष कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी सत्र से उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय की कक्षायें होटल मैनेजमेंट संस्थान व उदयशंकर नाटय अकादमी में शुरू की जायेंगी। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने कहा कि हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार और पलायन को रोकने के लिए जिस उददेश्य से इस विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है इसका आने वाली पीढ़ी को अवश्य लाभ मिलेगा इस कार्यक्रम में पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति जे0 कुमार, कुमाऊॅ विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 डी0के0 नोरियाल, पूर्व कुलपति बी0एस0 बिष्ट, जिलाधिकारी सविन बसंल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुॅवर, अपरजिलाधिकारी के0एस0 टोलिया, मुख्य विकास अधिकारी जीवन सिंह नागन्याल सहित अनेक देशो से आये वैज्ञानिक व पर्यावरण संस्थान के वैज्ञानिक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।