विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी श्रीमती रंजना ने उद्यान और कृषि विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा की।
उत्तराखण्ड सरकार कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट05 रूद्रप्रयाग 06 अप्रैल, 2017(सू0वि0) जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी श्रीमती रंजना ने उद्यान और कृषि विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपनेअपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएं। कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्व तीर्थ भगवान केदारनाथ के साथ ही जिले के अन्य धामों और मंदिर में फूलों की अधिक मांग होती है, ऐसे में जिले के अंतर्गत ही फूलों के उत्पादन को बढाया जाए और इसके लिए काश्तकारों को प्रेरित किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती रंजना ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के अंतर्गत बंजर भूमि का सर्वे कर डेटा बेस तैयार किया जाय तथा भूमि के आधार पर फसलों का रोपण किया जाय, ऐसे में उत्पादन बढने के साथ ही काश्तकारों की आजीविका भी मजबूत होगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने फूलों के उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि विश्व प्रसिद्व तीर्थ धाम भगवान केदारनाथ के लिए अन्य धामों और मठ मंदिरों में भारी मात्रा में बाहर से फूल मंगाए जाते हैं, जबकि जिले में फूलों का अधिक से अधिक उत्पादन किया जा सकता है। इसके लिए उद्यान विभाग काश्तकारो केा प्रेरित करे ताकि स्थानीय स्तर से ही धाम में फूलों की खपत पूरी की जा सके, इससे काश्तकारों की आजीविका भी मजबूत हेागी। उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में प्रत्येक खेत को सिंचित करने की बेहतर व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भूमि कटाव को रोकने के लिए चैकडैम बनाए जाय तथा नैपियर घास का रोपण किया जाए। इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत अभी तक अगस्त्यमुनि ब्लाक के अंतर्गत 1060 नमूनें एकत्रित कर जांच के बाद कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी उपलब्ध कराए जा चुके है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीआर जोशी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कार्यालय जिला सूचना अधिकारी रूद्रप्रयाग।