विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहे पलायन को रोकने के लिये हमें महिला सशक्तिकरण की ओर विशेष ध्यान देना होगा यह बात मा0 महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्य मंत्री स्वंत्रत प्रभार श्रीमती रेखा आर्या ने कही।
प्रेस नोट अल्मोड़ा 03 अपै्रल, 2017 (सू0वि0) पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहे पलायन को रोकने के लिये हमें महिला सशक्तिकरण की ओर विशेष ध्यान देना होगा इसके साथ ही बाल विकास, पशु पालन, चारा विकास की ओर युवकयुवतियों को प्रेरित करना होगा यह बात प्रदेश की मा0 महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्य मंत्री स्वंत्रत प्रभार श्रीमती रेखा आर्या ने आज सर्किट हाउस में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में कही। उन्होंने कहा कि पशुपालन से यहां पर जहां एक ओर दुग्ध उत्पादन के बढावा मिलेगा वही कृषि पर भी इसका अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा यह तभी सम्भव है जब इन विभागों से जुडे अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को प्रेरित करेंगे। राज्य मंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में सबसे बडी समस्या जगंली जानवरों से होने वाले कृषि नुकसान को कैसे रोका जाय इसके लिये ठोस कार्य योजना बनानी होगी इसमें वन विभाग व कृषि विभाग जुडे अधिकारी विशेष पहल करेंगे। राज्य मंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में बाल विकास ओर हमें विशेष ध्यान देना होगा साथ ही कुपोषण से बचने के लिये उन्हें समयसमय पर लगने वाले टीकों आदि की सुविधा देनी होगी। उन्होंने महिला संरक्षण गृह, बाल संरक्षण गृह, शिशु निकेतन में सुरक्षा व्यवस्था चैकस रखने के साथ ही वहां पर रह रहे लोगों को अधिकाधिक सुविधा मुहैया कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। राज्य मंत्री ने पशुपालन विभाग से जुडे अधिकारियों से कहा कि गाय, भैंस पालने के साथ ही भेड पालन व बकरी पालन के लिये भी लोगों प्रेरित करना होगा साथ ही चारा विकास के लिये भी ठोस कदम उठाने हांेगे। उन्होंने भसौड़ा फार्म को विकसित करने की बात कही जो पूर्व में इसी उद्देश्य से खोला गया था। राज्य मंत्री ने मत्स्य पालन के लिये लोगों को आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह आर्थिक उन्नति का एक अच्छा साधन है इसके लिये विभागीय अधिकारियों को लोगों इससे होने वाले लाभ के बारे में बताना होगा। राज्य मंत्री ने महिला कल्याण व बाल विकास से जुडे अधिकारियों से कहा कि उनके द्वारा अभी तक महिला सशक्तिकरण के लिये क्याक्या कार्य किये गये है और कौन से कार्य प्रस्तावित है उसकी सूची तुरन्त उपलब्ध कराये साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं को पर्यटन व्यवसाय से भी जोड़ा जाय ताकि वे स्वालम्बी बन सके। महिलाओं को उद्योग, उद्यान, कृषि कार्याें को करने के लिये समयसमय पर प्रशिक्षण दिया जाय साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में महिला समूह का गठन कर उन्हें अनेक कार्यों को करने लिये प्रेरित किया जाय। राज्य मंत्री ने कहा कि पशुपालन, बकरी व भेड़ पालन से जहां एक ओर दुग्ध व्यवसाय को बढवा मिलेगा वही दूसरी ओर ऊनी कारोबार से भी आर्थिक जीवन में सुधार आयेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में ऊनी कारोबार जो वर्तमान में विलुप्ति के कगार पर है उसे बढ़ावा देने के लिये हमें भेड़ व बकरी पालन की ओर विशेष ध्यान देना होगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलायें आर्थिक रूप से मजबूत हो सके। राज्य मंत्री ने वन विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि वनग्नि को रोकने के लिये कारगर उपाय उठाये जाय साथ ही उन्होंने रिक्त पदों की भी जानकारी ली। सिचाई विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंनेे कहा कि बन्द पड़ी नहरों को चलाने के साथ ही ग्वालकोटदाड़िमखोला पम्पिंग योजना में जो भी कार्य किया जाना है उसको प्रारम्भ करने की बात कही। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान दाड़िमखोला मोटर मार्ग अन्य मोटर मार्गों में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये और कहा कि वन भूमि हस्तातरण से जो भी मामले है उन्हें आपसी समन्वय बनाकर उसका निस्तारण कर ले। जल निगम/जल संस्थान की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति के साथ ही अन्य जो भी कार्य किये जाने है उसे त्वरित गति से करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि विद्युत अपूर्ति सभी क्षेत्रों में बनाये रखने को कहा। इस अवसर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, कृषि, उद्यान,बाल विकास, सहित अन्य विभागों की समीक्षा की और रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिलाधिकारी सविन बंसल, पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवर, मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नागन्याल, उपजिलाधिकारी सदर विवेक राय, जिला विकास अधिकारी मो0 असलम, परियोजना निदेशक डी0डी0 पंत, रवि रौतेला सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा