विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
मा0 राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) महिला कल्याण एवं बाल विकास श्रीमती रेखा आर्या का जनपद भ्रमण कार्यक्रम
प्रेस नोट अल्मोड़ा 28 मार्च, 2017 (सू0वि0) वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव मा0 राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) महिला कल्याण एवं बाल विकास ने बताया कि प्रदेश की मा0 राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) महिला कल्याण एवं बाल विकास श्रीमती रेखा आर्या दिनाॅंक 03 अपै्रल को इस जनपद के भ्रमण पर आ रहीं है। उन्होंने बताया कि 03 अपै्रल को 2ः25 बजे अल्मोड़ा पहुॅचकर चैघानपाटा स्थित डा0 भीमराव अम्बेडकर, महात्मा गाॅधी व मुंशी हरि प्रसाद टम्टा एवं पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्ति में माल्यार्पण करने के बाद 4ः30 बजे सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता करेंगी। 4ः45 बजे जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक एवं 6ः00 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेंगी। दिनाॅंक 04 अपै्रल को प्रातः 8ः00 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर चितई पहुॅचकर पूजा अर्चना करेंगी। तत्पश्चात्ः 9ः30 बजे मटेला, कोसी, पातलीबगड़, दाड़िमखोला, मनान, रनमन में स्वागत कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद 12ः45 बजे सोमेश्वर में शहीद हुकम सिंह बोरा जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के पश्चात् सोमेश्वर, भैसड़गाॅव, लोध, चनौदा में स्वागत कार्यक्रम में प्रतिभाग के बाद चनौदा स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करने के बाद कौसानी, काटली में स्वागत कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी रात्रि विश्राम सोमेश्वर में करेंगी। उन्होंने बताया कि 05 अपै्रल को 9ः00 बजे सोमेश्वर से प्रस्थान कर 10ः00 बजे से गैवापानी, दौलाघट, गोविन्दपुर, कठपुड़िया, शितलाखेत, कडारखुवा में स्वागत कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के पश्चात् रात्रि विश्राम सोमेश्वर में करेंगी। 06 अपै्रल को प्रातः 10ः00 बजे अल्मोड़ा वन प्रभाग द्वारा सोमेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। 11ः00 बजे वहाॅ से प्रस्थान कर कुवाली, चैकुनी, मजखाली, द्वारसौं में स्वागत कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी रात्रि विश्राम सोमेश्वर में करेंगी। 07 अपै्रल को 9ः00 बजे सोमेश्वर से प्रस्थान कर गागिल पहुॅचकर स्यूनराकोट, वडयूरा, कसून, पाटिया, कोटूयरा, भटगाॅव, बसोली, ताकुला में स्वागत कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी और रात्रि विश्राम सोमेश्वर में करेंगी।