विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
चिकित्सालय में बाहर से आने वाले मरीजो को बेहतर सुविधाओं सहित वहां पर आवश्यक अभिलेखो का रखरखाव अद्यतन रखना सुनिश्चित कर ..............जिलाधिकारी
प्रेस नोट अल्मोड़ा 25 मार्च, 2017 (सू0वि0) चिकित्सालय में बाहर से आने वाले मरीजो को बेहतर सुविधाओं सहित वहां पर आवश्यक अभिलेखो का रखरखाव अद्यतन रखना सुनिश्चित करें यह निर्देश जिलाधिकारी सविन बंसल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चैखुटिया के निरीक्षण के दौरान उपस्थित डाक्टरों को दिये। उन्होंने कहा कि जो भी मरीज चिकित्सालय में आते है उनके साथ अच्छा बर्ताव किया जाय। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान प्रसूति कक्ष, जनरल वार्ड, महिला वार्ड, आपरेशन थियेटर, पैथोलाजी कक्ष सहित अन्य स्थानो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में एन0एच0एम0 कैशबुक, स्टाॅक रजिस्ट्रर एवं यूजर चार्जेज रजिस्ट्रर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लेखाकार को निर्देश दिये कि कैशबुक में कोषागार द्वारा निर्धारित प्रारूप में प्रभारी चिकित्साधिकारी के हस्ताक्षरों से उसे वेरीफाई करें। जिलाधिकारी ने दवा स्टोर के निरीक्षण के दौरान मुख्य फार्मसिस्टि को निर्देश दिये कि वह स्टाॅक रजिस्ट्रर सहित एक सब स्टाॅक रजिस्ट्रर में दवाईयों का अंकन करें। उन्होंने चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी स्टोर में दवाईया प्राप्त होती है उसे वह स्वयं भी निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्पताल में एक लैब टैक्नशियन और एक सफाई कर्मचारी को दैनिक मजदूरी पर रखने की स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान उन्हें अवगत कराया गया कि चिकित्सालय में आवासीय कालोनी जीर्णशीर्ण अवस्था में है। उन्होंने इस हेतु प्रस्ताव भिजवाने को कहा और आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सालय की पीछे की सुरक्षा दीवार जो टूट चुकी है उसको जल निगम निर्माण शाखा से बनवाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने जिला योजना में प्रस्ताव प्रेषित कर चिकित्सालय के चारों ओर सुरक्षा दीवार बनाने को कहा। इस निरीक्षण में उनके साथ उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी योगेश पुरोहित, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, तहसीलदार ओमवीर सिंह, चिकित्साधिकारी डा0 अजीत तिवारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी विवेक पंत, डा0 संचिता सहित चिकित्सालय कर्मी उपस्थित थे। अल्मोड़ा 25 मार्च, 2017 (सू0वि0) जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्या ने बताया कि उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद देहरादून के तत्वाधान में दिनांक 24 मार्च सेे 02 अपै्रल तक रानीखेत में 10 दिवसीय जिला स्तरीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन गाइड का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी रानीखेत रजा अब्बास द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारतीय प्रबन्धन पर्यटन संस्थान ग्वालियर के प्रो0 रमेश देवरत द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस कार्यक्रम में स्थानीय व्यक्तियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के अवसर प्रदान किये जायेंगे तथा प्रशिक्षण प्राप्त के पश्चात जो आवेदक परीक्षा में उत्तीर्ण होगा उसे विभाग द्वारा टूरिस्ट डेस्टिनेशन गाइड का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा तथा भविष्य में आयोजित अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के अवसर प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 10 दिवसीय जिला स्तरीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन गाइड का प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद अल्मोड़ा के रानीखेत, सोमेश्वर, द्वाराहाट, घौलादेवी आदि क्षेत्रों से आये 28 छात्रछात्राओं द्वारा प्रशिक्षण किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारम्भ के दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्या, पर्यटन आवास गृह के प्रबन्धक मोहम्मद आदिल एवं पर्यटन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।