विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड के प्रवेश द्वार हरिद्वार से प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के तहत स्वच्छता सफाई कार्यक्रम हरकी पैड़ी में भाग लिया
प्रेस विज्ञप्ति।। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड के प्रवेश द्वार हरिद्वार से प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के तहत स्वच्छता सफाई कार्यक्रम हरकी पैड़ी में भाग लिया। प्रशासन ने हरकी पैड़ी पर कार्यक्रम की शुरूवात की व्यवस्था की थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने स्वयं सी.सी.आर. के पास रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में सफाई का अभियान चलाकर धरातल पर कार्य करने का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वच्छता अभियान को प्रमुख प्राथमिकता में रख कर कार्य किया जायेगा। हरिद्वार सहित पूरे प्रदेश की मर्यादा को पृुर्नस्थापित किया जायेगा। स्वच्छता सफाई अभियान के पूर्व मुख्यमंत्री ने गंगा पूजन किया और हरकी पैड़ी से स्वच्छता सफाई अभियान कार्यक्रम की सपथ आम नागरिकों को दिलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और इसके लिए स्वयं समय दूंगा। गंदगी न करूंगा और न ही करने दूंगा। सबसे पहले स्वयं अपने मोहल्ले, शहर, विद्यालय, कार्यालय से शुरूवात करूंगा। गलीगली शहरशहर स्वच्छता मिशन का प्रचार करूंगा। स्वच्छता कार्य अन्य 100 व्यक्तियों से कराऊंगा। स्वच्छता की ओर बढ़ाया गया मेरा एक कदम मेरे भारत को स्वच्छ करने में मदद करेगा। यह शपथ मुख्यमंत्री ने स्वयं लेते हुए अन्य नागरिकों को भी शपथ दिलाई। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने गोकंर्ण धाम में संतो द्वारा स्वागत समारोह में प्रतिभाग करते हुए आशीर्वाद लिया। श्री रावत ने कहा कि संतो ने सदैव राष्ट्र का मार्गदर्शन किया है और आगे भी उन्हें मार्गदर्शन मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का विकास इस प्रकार किया जायेगा कि सभी संतो को सम्मान मिल सके। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश को कुशल नेतृत्व मिला है। इसके सहारे प्रधानमंत्री के स्वच्छता सफाई अभियान को आगे बढा़या जायेगा। मेयर मनोज गर्ग ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर स्वामी स्वरूप पुरी महाराज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, विधायक आदेश चैहान, सुरेश राठौर, देशराज कर्णवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील चैहान, पूर्व मंडी परिषद के अध्यक्ष संजय चोपड़ा, विकास तिवारी, अशोक तिवारी, विमल कुमार, नरेश वर्मा, गंगा सभा के अध्यक्ष पुरूषोत्तम गांधीवादी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।। जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार।

डाउनलोड अनुलग्नक :