विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी सविन बंसल ने द्वाराहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और तहसील परिसर का निरीक्षण किया।
प्रेस नोट अल्मोड़ा 23 मार्च, 2017 (सू0वि0) जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुधवार को द्वाराहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले सी0एच0सी0, प्रसूति कक्ष का निरीक्षण किया और कहा कि अस्पताल में साफसफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आने वाले मरीजो को अच्छी सुविधाए मिल सके इसका ध्यान रखा जाय ताकि दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले लोगो को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने इसके बाद महिला/पुरूष वार्ड, पैथोलाजी, लैब सहित शौचालय आदि का निरीक्षण किया उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्थाए हमेशा ही रहनी चाहिए। उन्होंने अस्पताल के दैनिक रजिस्ट्रर, स्टाॅक रजिस्ट्रर सहित अन्य आवश्यक अभिलेखो का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने आवासीय कालोनी की मरम्मत के लिए आगणन बनाकर प्रस्ताव जिला योजना में रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक का नियमित आयोजन करने के भी निर्देश दिए। डाक्टरों द्वारा आवासीय कालोनी में पानी की समस्या बतायी गयी। उन्होंने जल निगम मैकेनिकल विभाग से इसे दुरूस्त करने को कहा। जिलाधिकारी ने जल्दी ही किसी रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति का आश्वासन भी डाक्टरों को दिया। उन्होंने कहा कि दवाईयाॅ पूर्ण मात्रा में रहे इसका भी ध्यान रखा जाय। इसके बाद जिलाधिकारी ने तहसील द्वाराहाट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहाॅ वाद रजिस्ट्रर, स्थायी निवास प्रमाण पत्र रजिस्ट्रर और नामान्तरण पंजिका सहित वहाॅ अन्य आवश्यक अभिलेखो का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को सभी अभिलेखो को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति खाताखतौनी और प्रमाण पत्रों को बनाने आते है उन्हें तय समय में प्रमाण पत्र बनाकर दें। जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में एक बड़े चार्ट में प्रमाण पत्रों के लिए लगने वाले संलग्नको को अंकित करने को कहा ताकि व्यक्ति एक बार में ही सभी संलग्नकों को लाये उसे बारबार चक्कर न काटना पड़े। जिलाधिकारी ने तहसील परिसर की सुरक्षा दीवार को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्होंने खतौनी कक्ष के लिए कम्प्यूटर, प्रिंटर और फर्नीचर क्रय करने की भी स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने तहसील परिसर में बाहरी लाईट के लिए उरेडा से सोलर लाईट लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी को इस अवसर पर अनेक समस्याओं से अवगत कराया गया उन्होंने इसके निराकरण के लिए फाइल प्रस्तुत करने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, तहसीलदार नितेश डांगर, अपर मुख्यचिकित्साधिकारी योगेश पुरोहित, सरिता हंयाकी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, डा0 अजीत तिवारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 वी0पी0 सिंह, डा0 रविशंकर, हिमांशु मस्यूनी, मनीष सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।