विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को बीजापुर अतिथि गृह में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को बीजापुर अतिथि गृह में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए समाज में जनजागरूकता अभियान चलाया जाय। उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये कि सभी शिक्षण संस्थानों में 100 मीटर की परिधि में तम्बाकू गुटखा एल्कोहाॅल जैसे अन्य उत्पादों की बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाय। यदि फिर भी कोई व्यक्ति ऐसे उत्पाद बिक्री करते हुए पाया जाय तो उसके विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग महिला और पुरूष टीम तैयार करे जो समयसमय पर चेकिंग अभियान संचालित करे। मलिन बस्तियों में विशेष सतर्कता बरती जाय। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वाले ऐसे स्थानों पर रहने वाले गरीब वर्ग को अपना शिकार बनाते है। इसके लिए पुलिस विभाग एक अभियान के रूप में ऐसे स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाये। साथ में श्रम विभाग के अधिकारी भी रखे जाय। उन्होंने कहा कि निजी हाॅस्टलों में रहने वाले छात्रछात्राओं पर भी कड़ी निगरानी रखी जाय। हाॅस्टल संचालकों को सख्त निर्देश दिये जाय कि वे एक रजिस्टर रखे जिस पर छात्रछात्राओं के आनेजाने वाले समय लिखा जाय। रात्रि में 9 बजे के बाद विशेष परिस्थिति में ही छात्रछात्रा हाॅस्टल से बाहर जाय। जो हाॅस्टल संचालक नियमों का पालन नही करेंगे उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाय। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि शहर में जहां कही भी हुक्का बार में नशे संबंधी शिकायते आ रही है उन्हें तत्काल बंद किया जाय। शिक्षण कालेजों को सख्त निर्देश जारी किये जाय कि रैगिंग फार्म को अनिवार्य रूप से भरवाया जाय। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि युवा में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने में स्कूल भी अपनी भूमिका निभाये। उन्होंने सचिव शिक्षा को निर्देश दिये कि सभी सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी किये जाय कि स्कूलों के आसपास तम्बांकू गुटखा या नशे संबंधी किसी भी उत्पाद की कोई बिक्री न हो। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जनजागरण अभियान संचालित करे। आम जनमानस में नशे के कारण उत्पन्न होने वाली स्थिति के संबंध में भी जागरूकता अभियान संचालित करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी दवाएं जिनका प्रयोग युवा नशा करने में कर रहे हैं की सूची तैयार कर यह सुनिश्चित किया जाए कि केवल लाईसेंसी स्टाॅकिस्ट इन्हें डाक्टर के प्रेसक्रिप्सन होने पर ही बेच रहे हों। देहरादून में नशीली दवाओं पर प्रभावी रोक के लिए सघन अभियान चलाया जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पुलिस व जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनाकर रेंडम चैकिंग की जाए। स्वास्थ्य विभाग पुलिस व जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनाकर मेडिकल स्टाॅरों के लाईसेंस स्टाॅक व रजिस्टरों का औचक निरीक्षण करे। इस अवसर पर एसएसपी देहरादून द्वारा नई जिंदगी विषयक प्रस्तृतिकरण भी किया गया है। बैठक में अपर मुख्य सचिव एसराजू प्रभारी सचिव विद्यालयी शिक्षा एमसीजोशी महानिदेशक पुलिस बीएससिद्दू जिलाधिकारी रविनाथ रामन आईजीगढ़वाल रेंज संजय कुमार गुंज्याल एसएसपीपुष्पक ज्योेति सहित स्वास्थ्य श्रम शिक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

डाउनलोड अनुलग्नक :