✵ नैनीताल में ‘एक शाम सैनिकों के नाम’ कार्यक्रम का होगा आयोजन।
✵ जिलाधिकारी वंदना ने कैंची धाम क्षेत्र में मास्टर प्लान के तहत विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
✵ मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में 100 वर्ग गज से नीचे के रजिस्ट्री बैनामों के प्लॉटो/भूखण्डों की जांच हेतु जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा नैनीताल, भवाली क्षेत्र में सर्वेक्षण/सत्यापन का कार्य जारी रखा।
✵ वन संरक्षक डा0 विनय भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में गुरूवार को पश्चिमी रामनगर वन प्रभाग फतेहपुर राजि, हल्दीखाल बीट काठगोदाम कक्ष संख्या11 में फायर अटर्ल प्राप्त हुआ। सम्बन्धित फील्ड स्टाफ द्वारा भरसक प्रयास करते हुए वाग्नि पर प्रातः 11ः55 बजे पूर्ण रूप से नियंत्रित कर ली गयी है।
✵ मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में 100 वर्ग गज से नीचे के रजिस्ट्री बैनामों के प्लॉटो/भूखण्डों की जांच सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा हल्द्वानी क्षेत्रांतर्गत सर्वेक्षण/सत्यापन का कार्य जारी रखा।