विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में आर.एन.ग्रुप के चेयरमैन श्री श्याम आर सिंघानिया ने शिष्टाचार भेंट की।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में आर.एन.ग्रुप के चेयरमैन श्री श्याम आर सिंघानिया ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने श्री सिंघानिया से गौरीकुण्ड से श्री केदारनाथ रोपवे के साथ ही अन्य रोपवे योजनाओं के निर्माण में आगे आने को कहा। उन्होंने पर्यावरण हित में प्रदेश में सडकों व टनल आदि के निर्माण में ग्रीन टैक्नोलाॅजी को उपयोगी बताया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हमारा प्रयास श्री केदारनाथ को विश्व स्तरीय स्मार्ट धार्मिक स्थल बनाने का है। श्री केदारनाथ में पिछले वर्ष 04 लाख श्रद्धालु एवं श्री बदरीनाथ में 24 लाख श्रद्धालु आये थे। रोपवे की सुविधा होने पर श्री केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिवर्ष 10 लाख से भी अधिक हो सकती है। उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ पैदल मार्ग को भी सुविधा जनक बनाया जा रहा है तथा प्रत्येक 01 किलोमीटर पर डाॅक्टरों की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री केदारनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर श्री केदारनाथ धाम में आदि अनन्त शिव का लेजर शो आयोजित किया जा रहा है। लेजर शो के माध्यम से इसमें भगवान शिव के प्रकटीकरणों का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। उन्होंने श्री सिंघानिया को अपनी टीम के साथ श्री केदारनाथ क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण करने की भी अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने श्री सिंघानिया से धान की क्वारी से भवन निर्माण तकनीकि की दिशा में भी योजना बनाने को कहा। इस तकनीकि के भवन भी प्रदेश के लिये उपयोगी हो सकते है। मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान श्री श्याम आर सिंघानिया ने प्रदेश में ग्रीन टैक्नोलाॅजी के माध्यम से सडकों के निर्माण मरम्मत, भूस्खलन वाले क्षेत्रों के उपचार, रोपवे, शिक्षा आदि से संबंधित विभिन्न योजनाओं के प्रस्ताव मुख्यमंत्री को सौंपे। श्री सिंघानिया ने कहा कि उनकी योजना हरिद्वार में सीनियर सिटीजन कम्पलैक्स के साथ ही भारतीय संस्कृति पर आधारित गुरूकुल की परम्पराओं पर आधारित बालिकाओं का 12वीं तक का आवासीय विद्यालय स्थापित करने का है। इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री से हरिद्वार में उपयुक्त स्थल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी हरिद्वार को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पलायन आयोग श्री एस.एस.नेगी, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री नरेन्द्र सिंह, श्री नवीन बलूनी, जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत, मुख्य अभियन्ता लो.नि.वि. श्री एच.के.उप्रेती, आर.एन.गु्रप के श्री दीप श्रीवास्तव, श्री अजय गुप्ता, श्री आदर्श सिंह तवर, श्री डी.नारीमन सहित वन विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

डाउनलोड अनुलग्नक :