विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को केशव बस्ती, डोईवाला के ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में किल वेस्ट मशीन का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को केशव बस्ती, डोईवाला के ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में किल वेस्ट मशीन का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस किल वेस्ट मशीन से धुआं फिल्टर होकर निकलता है। जिससे पर्यावरण प्रदूषित भी नहीं होगा। उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूकता के साथ स्वच्छ भारत मिशन में योगदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए स्वच्छता अभियान में सबका सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने से पर्यावरणीय प्रदूषण से होने वाले रोगों से भी छुटकारा मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि कूड़ाकचरा निस्तारण स्थल पर स्थापित इस किल वेस्ट मशीन से प्रति घण्टा 100 किलोग्राम कूड़े को राख में परिवर्तित किया जायेगा। इस राख को खाद के रूप में इस्तेमाल किया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वेस्ट को बैस्ट में बदलने के लिए जैविक एवं अजैविक कूड़े को अलग किया जाए। उन्होंने कहा कि विधायक निधि से भी अब स्वच्छता से जुड़े उपकरणों को क्रय किया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने वृक्षारोपण भी किया। हरिद्वार सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कूड़ा निस्तारण स्थल पर स्थापित इस किल वेस्ट मशीन से डोईवाला क्षेत्र में गन्दगी से निजात मिलेगी। उन्होंने पर्यावरण को प्रभावित किये बिना कूड़ा निस्तारण के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन एवं तीर्थाटन की अपार संभावनाएं हैं। जिसके दृष्टिगत स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छ गंगा मिशन पर जन जागरूकता के साथ ही विशेष प्रयास करने होंगे। डाॅं. निशंक ने कहा कि जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट में उतरने वाले यात्रियों कि संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है,जो प्रदेश में पर्यटन एवं तीर्थाटन को आगे ले जाने के लिए अच्छे संकेत हैं। इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री शमशेर सिंह पुण्डीर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कोमल कनोजिया, कर्नल एच.आर.एस. राणा, डीआरडीओ के वैज्ञानिक शास्त्री जी, प्रो. दुर्गेश पंत, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख नगीना रानी आदि उपस्थित थे।

डाउनलोड अनुलग्नक :