विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक बैठक सम्पन्न हुई। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस विभाग को हत्या,लूट, गृहभेदन दहेज हत्या आदि अपराधिक मामलों की विवेचना कर गहनता से छानबीन कर मामलों को समय से निपटाने के निर्देश दिये। बिना हेलमैट दो पहिया वाहन संचालित करने वालों पर निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग,परिवहन विभाग तथा सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को संयुक्त रूप से सघन चैकिंग अभियान चलाकर ओवर लोडिंग, परिवहन नियमों का अनुपालन न करने वाले वाहनों की नियमिति चैकिंग के निर्देश दिये। उन्होंने जुआ खेलने वालों पर दबीश देने के निर्देश दिये। राजस्व वादों की समीक्षा करते हुए उन्होंने उपजिलाधिकारियों को लम्बित वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिये।उपजिलाधिकारियों को सम्बन्धित क्षेत्र के पटवारियों को एफ.आई आर. दर्ज करने हेतु निर्देशित करने कोे कहा तथा सम्मन तामिली में समय बद्धता का ध्यान रखने के निर्देश दिये। उपजिलाधिकारी राजस्व उपनिरीक्षक को निर्देशित करें कि वे मामलों की विवेचना गहनता से करें। न्यायालयों में पुराने अनिस्तारित वादों को प्राथमिकता के आधार पर तुरन्त निपटाने के निर्देश दिये। उन्होंने श्रम प्रर्वतन की समीक्षा करते हुए बाल श्रमिकों के संरक्षण हेतु होटलों,रैस्टोरैन्टों तथा निर्माण कार्य स्थलों का निरीक्षण कर बाल श्रमिकों की सूचना तत्काल समाज कल्याण अधिकारी को देना सुनिश्चित करें। आबकारी विभाग को अवैध शराब का धन्धा करने वालों तथा ओवर रेटिंग पर नकेल कसने लिए सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने खान अधिकारी को अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए खनन क्षेत्र में चैकिंग करने के निर्देश दिये और वन क्षेत्र व स्वीकृत सीमा से बाहर खडिया खनन पर रोक लगाने के लिए संयुक्त निरीक्षण के निर्देश दिये। े खान अधिकारी को तीन दिन के अन्दर खनन पट्टों के चिन्हिकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग तथा उपजिलाधिकारियों को अवैध रूप से खडिया ले जा रहे वाहनों की सघन चैकिंग के निर्देश दिये। राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर उन्होंने उपजिलाधिकारियों को सम्बन्धित अमीनों को वसूली में तेजी लाने हेतु निर्देशित करने को कहा। खाद्यान्न एवं गैस वितरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को बर्फवारी वाले क्षेत्रों में शीघ्र खाद्यान्न भण्डारण के निर्देश दिये। होटलों,रैस्टोरैन्टो में घरेलू गैस सिलैण्डर का प्रयोग करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए चैकिंग अभियान शुरू करनें के निर्देश दिये। पूर्ति अधिकारी को राशन की दुकानों का निरीक्षण कर घटतोली तथा मघ्यान्ह भोजन के लिए दिये जा रहे राशन की गुणवत्ता की जाॅंच के निर्देश दिये। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को वन पंचायतों के लिए माईक्रोप्लान तैयार करने कोे कहा। वाणिज्यकर विभाग को अधिक से अधिक व्यापारियों का पंजीकरण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी पटल सहायकों को पटल से सम्बन्धित कार्यो को समय बद्धता के साथ निस्तारित करने के निर्देश देते हुए अभिलेखों को अद्यतन रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सूचना के अधिकार से सम्बन्धित प्रकरणों को त्वरित गति से निस्तारित करने के निर्देश दिये। पटल सहायकों को सर्तकता के साथ पत्रालेख तैयार करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी राहुल गोयल,पुलिस उपाधीक्षक महेश चन्द्र जोशी,उपजिलाधिकारी बागेश्वर श्याम सिंह राणा,उपजिलाधिकारी गरूड सुन्दर सिंह, काण्डा रिकू बिश्ट,वरिश्ठ कोशाधिकारी नीतू भण्डारी, ज्येश्ठ अभियोजन अधिकारी भूपेन्द्र सिंह जंगपागी,प्रभागीय वनाधिकारी आर0के0सिंह,शासकीय अधिवक्ता आबिद हसन, शासकीय अधिवक्ता वसन्त बल्लभ पाठक,अधि0अधिकारी नगरपालिका राजदेव जायसी,तहसीलदार दयाचन्द्र टम्टा,तहसीलदार पूरन सिंह बिश्ट,खान अधिकारी रविन्द्र नेगी, ई डिस्ट्रिक मैनेजर रोहित बहुगुणा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डी0एस0रावत, प्रशासनिक अधिकारी भगत सिंह भौर्याल, दिनेश खेतवाल, चन्दन बनकोटी, सहित समस्त पटल सहायक मौजूद थे।

डाउनलोड अनुलग्नक :