विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
दिव्यांग शिविर का शुभारम्भ प्रदेश के समाज कल्याण/परिवहन मंत्री यशपाल आर्य द्वारा फीता काट कर किया गया।
रूद्रपुर 17 नवम्बर राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में समाज कल्याण/अल्पसंख्यक विभाग द्वारा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें एएमओ कम्पनी द्वारा 25 नवम्बर 2016 को चिन्हित किये दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग का वितरण किया गया। शिविर का शुभारम्भ प्रदेश के समाज कल्याण/परिवहन मंत्री यशपाल आर्य द्वारा फीता काट कर किया गया। शिविर में श्री आर्य ने कहा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर के व्यक्ति तक मिले। इसके लिये योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचारप्रसार किया जाय ताकि पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होने कहा अब बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन दुर्गम क्षेत्रों में किया जायेगा। उन्होने कहा सभी अभिभावक अपने बच्चों को अवश्य पढायें। वर्तमान में शिक्षा बहुत जरूरी है वह हमें जागरूक करती है। उन्होने कहा बाजपुर में आवासी एकलव्य विद्यालय की स्थापना की जा रही है इसके लिये 12 एकड भूमि चिन्हित की गई है साथ ही इसको बनने में 12.5 करोड रूपया खर्च होगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये वें दूर दराज के गांवो का दौरा करे व वहां के लोगों को भी विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित करवाये। उन्होने कहा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय रूद्रपुर के उच्चीकरण हेतु शासन में पहल की जायेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिये अनेक योजनाये चालाई जा रही है। प्रदेश में इस समय पारदर्शिता के कार्य हो रहा है। विधायक राजकुमार ठुकराल ने विकलांगों के दर्द को देखते हुये मंत्री जी के निर्देशन में यह शिविर आयोजित किया गया है। उन्होने कहा प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाये संचालित की गई है जिससे आम जन मानस लाभान्वित हो रहा है। उन्होने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय को उच्चीकरण करने हेतु कहा। उन्होने कहा अनुसूचित जाति के लोग जनपद में अधिक रहते है। विद्यालय का उच्चीकरण करने से यहां के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। श्री ठुकराल द्वारा विद्यालय के जीर्णोधार हेतु 01 लाख 50 हजार रूपया देने की घोषणा की। मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने कहा जनपद में सभी विकलांगों का सर्वे कर उनका डाटा वेस तैयार किया जा रहा है। उन्होने कहा जनपद में 458 मानसिक विकलांग भी है। मानसिक विकलांग बच्चों हेतु 17 लाख की लागत से ब्रह्म कमल योजना चालाई जायेगी जिसमें इस तरह के बच्चों को शिक्षा के साथसाथ अनकी थरेपी भी की जायेगी। उन्होने कहा हमें विकलांगों को समाज में बराबरी में लाने के लिये कार्य करना होगा। यह सबसे बडी मानव सेवा होगी। शिविर में 23 विकलांगों को ट्राईसाइकिल, 09 विकलांगों को व्हील चियर, 08 को कान की मशीन व 32 को अन्य उपकरण वितरित किये गये। 05 लोगों को पुत्री के विवाह हेतु 5050 हजार रूपये का चैक, 11 लोगों को स्वतः रोजगार के ऋण, 16 लोगों को दिव्यांग, 154 को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति पत्र दिये गये साथ ही संत केशर सिंह स्मृति कोष से राय सिख जाति के 258 छात्रछात्राओं को 20 लाख 93 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करई गई। इस अवसर पर एसडीएम नरेश चन्द्र दुर्गापाल,ब्लाक प्रमुख दलजीत सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी पीसी जोशी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत सिंह,जिला प्रोबेशन अधिकारी वर्षा,तहसीलदार डा0 अमृता शर्मा,एआरटीओ नन्द किशोर व रामप्रकाश गुप्ता,अराधना त्रिपाठी,दलीप अधिकारी,सोनू चुघ,उपेन्द्र चैधरी,थामस,लालसिंह आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी,उधमसिंह नगर।