विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
धूमधा से मनााया गया राज्य स्थापना दिवस
धूमधा से मनााया गया राज्य स्थापना दिवस चमोली 09 नवम्बर, 2017 (सू.वि.) उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की 17वीं वर्षगांठ आज जनपद में बडे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीद स्मृति स्मारक पर जिला पंचायत अध्यक्षा मुन्नी देवी शाह, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी एवं गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने माल्यापर्ण करते हुए शहीदों को श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। इसके बाद कुण्ड स्थित वन चेतना पार्क एवं आॅफिसर्स कालोनी में वृक्षारोपण भी किया गया। जिला मुख्यालय में जिला पंचायत सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा मुन्नी देवी शाह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दी प्रज्जवलित कर किया। उनेक द्वारा सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा राज्य स्थापना के 17 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य में हुए विकास कार्य, उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं तथा भविष्य में किये जाने वाले कार्यो के समावेश पर प्रकाशित विकास पुस्तिका ‘‘संकल्प से सिद्धि तक, न रूकेंगे न थकेंगे, बस आगे ही बढेंगे’’ पुस्तिका का विमोचन किया गया। वही कार्यक्रम में जीजीआईसी, रामचन्द्र भट्ट इण्टर काॅलेज, पीस पब्लिक स्कूल, सुबोध पे्रम विद्या मंदिर के स्कूली छात्रछात्राओं ने सुन्दर गीत प्रस्तुत करते हुए राज्य संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सूचना विभाग के सांस्कृतिक दल अक्षय नाट्य संस्था द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा ने राज्य आंदोलनकारियों, शहीदों को नमन करते हुए समस्त जनता को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामना दी। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित अनेक विकासपरक योजनाओं की जानकारी देते हुए राज्य को मुख्य विकास की धारा में लाने के लिए संकल्प लेने की बात कही। इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने भी राज्य स्थापना दिवस की 17 वीं वर्षगांठ पर बधाई देते हुए राज्य आंन्दोलनकारियों के सपनों एवं सोच के आधार पर राज्य निर्माण की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य बनने से निश्चित तौर पर क्षेत्र का विकास हुआ है लेकिन विकास की दौड में हमें निरन्तर आगे बढ़ना होगा। विकास एक सतत प्रक्रिया है जिसमें समय के साथ ही पूरा किया जा सकता है। उन्होंने सभी से विकास कार्यो में अपना योगदान देकर राज्य निर्माण में अपना सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम में राज्य आन्दोलनकारियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड की बालीबाॅल उप विजेता टीम के सदस्य शिवम बिष्ट, योगेश, गौरव चन्द्र को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर खेल विभाग द्वारा विभिन्न वर्गो में आयोजित क्रास कन्ट्री में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्रछात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनुसूया प्रसाद भट्ट, वरिष्ठ नागरिक सुरेन्द्र सिंह लिंगवाल, राज्य आन्दोलनकारी चन्द्रकला बिष्ट, पे्रम बल्लभ भट्ट, नंदन सिंह बिष्ट, मनीश नेगी, शिवेन्द्र सिंह, हरक सिंह रावत, देवेश्वरी खेनूरी, मुरारी लाल आदि सहित उप जिलाधिकारी सदर परमानंद, मुख्य कोषाधिकारी वीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र योगेश धसमाना एवं विष्णुदत्त वैंजवाल ने संयुक्त रूप से किया। अति0 जिला सूचना अधिकारी, चमोली।