विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलासू तहसील दिवस में दर्ज हुई 13 शिकायतें
जिलासू तहसील दिवस में दर्ज हुई 13 शिकायतें चमोली 07 नवंबर,2017(सू0वि0) जन शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान के लिए अपर जिलाधिकारी इला गिरी की अध्यक्षता में तहसील जिलासू में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें शिकायती प्रार्थना पत्रों की विभागवार समीक्षा की गयी तथा दर्ज शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। तहसील दिवस में कुल 13 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में ग्राम सिवाई निवासी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा ऋषिकेशकर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत काश्तकारों की भूमि अधिग्रहण से संबधित समस्या पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि भूमि अधिग्रहण से संबधित काश्तकारों की सभी आपत्तियां शासन भेजी गयी है, जिनका निस्तारण शासन स्तर से होना है। ग्राम उतरों के उप प्रधान ने जिलासूउतरों मोटर मार्ग निर्माण से काश्ताकरों की भूमि का मुआवजा न दिये जाने की शिकायत दर्ज की। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को मौका मुआयना कर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। वही गिरसा के ग्राम प्रधान अनूप प्रकाश चैहान की पीएमजीएसवाई द्वारा काश्ताकरों की भूमि का मुआवजा न दिये जाने की शिकायत पर पीएमजीएसवाई पोखरी के अधिकारी ने बताया कि शासन से मुआवजा धनराशि उपलब्ध होने पर शीध्र ही काश्तकारों को मुआवजा वितरण किया जायेगा। तहसील दिवस में ग्राम जिलासू के समस्त वगड तोक वासियों ने पीएमजीएसवाई के मोटर मार्ग के मलवे से क्षतिग्रस्त चैंम्बर व पेयजल लाईन से संबधित शिकायत दर्ज की। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने जल संस्थान को क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन का आंगणन तैयार कर शीघ्र पीएमजीएसवाई पोखरी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। वही ग्राम प्रधान गिरसा द्वारा दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर की शिकायत पर पटवारी को जाॅच करने तथा सिंचाई विभाग को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलासू महिला मण्डल की अध्यक्षा इन्दू सती ने पीएमजीएसवाई मोटर मार्ग का मलवा खेतों में गिरने से काश्तकारों को हो रहे नुकसान से संबधी शिकायत पर एडीएम ने पीएमजीएसवाई पोखरी को तत्तकाल मलवा निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। सिवाई ग्राम वासियों ने जूनियर हाईस्कूल सिवाई में गणित के अध्यापक द्वारा बच्चों को ठीक से न पढाने की शिकायत व तत्तकाल अध्यापक का स्थानान्तरण करने की मांग पर खण्ड शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। गिरसा के भेडबकरी पालक हरीश, वीर सिंह और सूर सिंह आदि ने अषाडू सिंह पर वाहरी जनपदों से बीमार बकरियों को गांव में लाने की शिकायत दर्ज की। उनका कहना है कि बीमार बकरियां को गांव में लाने के कारण उनकी बकरियों में भी बीमारी वायरल हो रही है। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने पटवारी व पशु चिकित्सा अधिकारी को तत्तकाल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम झिलोटी निवासी बच्ची राम ने परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज न होने, ग्राम उतरों निवासी पूर्व सैनिक दयाल सिंह व ज्ञान सिंह बिष्ट ने अपनी लाइसेंन्स बन्दूक जमा करने तथा जिलासू निवासी सतेश्वरी देवी ने भरण पोषण आर्थिक सहायता हेतु प्रार्थना पत्र दिये। तहसील दिवस के अवसर पर ज्येष्ठ उप प्रमुख पोखरी वीरेन्द्र बत्र्वाल, उप जिलाधिकारी केएन गोस्वामी, तहसीलदार एमसी पंत, एसीएमओ डा. पंकज जैन, समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र लाल, नायब तहसीलदार केशवानंन्द जोशी, कानूनगो मदन लाल, रजिस्टार कानूनगो राकेश देवली, राजस्व उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह नेगी सहित पेजलय, पीएमजीएसवाई, लोनिवि, ग्राम्य विकास, पशुपालन, कृषि, उद्यान आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। अति0 जिला सूचना अधिकारी, चमोली।