विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
गोपेष्वर मुख्यालय में शरदोत्सव मेला 25 से
गोपेष्वर मुख्यालय में शरदोत्सव मेला 25 से चमोली 06 नवंबर,2017(सू0वि0) शरदोत्सव मेला गोपेश्वर की तैयारियों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत की अध्यक्षता में नगर पालिका सभागार में पहली बैठक संपन्न हुई। जिसमें चार दिवसीय शरदोत्सव मेले का आयोजन 25 नवबर से कराने पर निर्णय लिया गया तथा मेले को भव्य स्वरूप देने के संबध में विस्तार से चर्चा की गयी और महत्वपूर्ण सुझाव भी लिये गये। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा के शरदोत्सव मेला क्षेत्र के विकास से जुडा हुआ है। इसके साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं एवं विलुप्त हो रही लोककला को उभारने के लिए भी एक महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों एवं विभागीय अधिकारियों से मेले में अपना सहयोग देकर मेले को सफल बनाने का आवाहन किया। इसके साथ ही जनपद में संचालित जल विद्युल परियोजनाओं एवं बैकर्स से भी सहयोग लेने की बात कही। उन्होंने सभी विभागों को मेले में विभागीय स्टाॅल लगाकर विभागीय योजनाओं से क्षेत्रीय जनता को लाभान्वित करने की बात कही। मेले में उत्तराखण्ड की पौराणिक संस्कृति से जुडे लोकनृत्य भी आयोजित करने पर जोर दिया गया। उन्होंने मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन तथा पेयजल आपूर्ति हेतु जल संस्थान के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन के लिये शीघ्र ही आगामी बैठक बुलाकर विभिन्न समितियों का गठन किया जायेगा। मेले के उद्घाटन एवं समापन के दौरान मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों के आमंत्रण पर भी चर्चा की गई। कहा कि नगर के विकास में जो आयाम विकसित किये गये है उनको स्टाॅल, गोष्ठियां के माध्यम से जनता के बीच ले जाया जायेगा। महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि मेले में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिला को भी सम्मानित किया जायेगा। बैठक में पूर्व नगर पालिका अध्यक्षत प्रेमबल्लभ भट्ट ने सभी को टीम भावना के साथ कार्य कर मेले को सफल बनाने की बात कही। वही सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह लिंगवाल एवं मुरारी लाल ने भी सभी को दृढ संकल्प के साथ मिलजुल कर मेले में सहयोग प्रदान करने की बात कही। इस अवसर पर नगर पालिक के सभासद, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एमएस सजवाण, सीवीओ डा. लोकेश कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, एसीएमओ डा. पंकज जैन, समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र सिंह नेगी सहित जल संस्थान, जल निगम, वन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। अति0 जिला सूचना अधिकारी, चमोली।