विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जनपद में मनाया गया राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस
प्रेस.नोट अल्मोड़ा 16 नवम्बरए 2017सू0वि0द्ध. राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आज राजकीय संग्रहालय में ष्ष्मीडिया के समक्ष चुनौतियाॅष्ष् विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पत्रकार डा0 शमशेर सिंह बिष्ट ने गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता का कार्य चुनौतीपूर्ण के साथ.साथ जोखिम भरा भी है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता मंे जहां अनेक चुनौतियाॅ है वहां इससे सक्षमताओं को विकसित करने का अवसर मिलता है। श्री बिष्ट ने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से अनेेक क्षेत्रों को आईना दिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की विश्वसनीयता को बनाये रखना होगा ताकि लोगों का भरोसा बना रहें। वरिष्ठ पत्रकार पी0सी0 तिवारी ने कहा कि आज पत्रकारिता की एक अलग भूमिका परिलक्षित होती है इसके साथ.साथ पत्रकारिता के अस्तित्व को बचाने की चुनौती है। उन्होंने कहा कि स्वत्रंत पत्रकारिता का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है इस ओर हमें ध्यान देना होगा। गोष्ठी में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चन्द्र पाण्डेए नवीन बिष्टए सुरेश तिवारीए दीप जोशीए राजेन्द्र सिंह रावतए अशोक पाण्डेए दयाकृष्ण काण्डपालए ज्ञानेन्द्र कुमार शुक्लाए उदय किरौलाए गितेश त्रिपाठीए शिवेन्द्र गोस्वामीए गोपाल गुरूरानीए हिमाशु लटवालए ने अपने विचार रखते हुये कहा कि आज पत्रकारिता में सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य है। उन्होंने पत्रकार बीमा योजना लागू करने सहित अन्य पत्रकारों से सम्बन्धित जो मामले है उन पर शासन का ध्यान आकृष्ट करने की बात कही साथ ही पत्रकारों के उत्पीड़न के मामलों को गम्भीरता से लेने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि आज हमें चिन्तन करना होगा कि यह मिशन अपने कार्य में सफल हो पायेगा। सोशल मीडिया को भी वक्ताओं ने एक चुनौतीपूर्ण कार्य बताया। इस गोष्ठी में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता में अनेक चुनौतियाॅ है जिनमें विपरीत परिस्थितियों में भी पत्रकार अपनी जान की परवाह किये बिना वहा से रिर्पोटिंग करते है जो कि उनके जीवन के लिए भी अत्यन्त कठिन है। उन्होंने कहा कि आज के युग में युवा पत्रकारिता को अपने भविष्य बनाने से विमुख हो रहे हैं। साथ ही पत्रकारिता को एक व्यवसाय के रूप में लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में अच्छे लोगों की जरूरत महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता से जुडे लोगों को संगठित होकर कार्य करना चाहिये तथा वर्तमान में पत्रकारिता में गिरावट आ रही है इसके लिये पत्रकारों की शैक्षिक योग्यता पर विचार किया जाना आवश्यक है। इस गोष्ठी में पत्रकार निर्मल उप्रेतीए प्रमोद डालाकोटीए प्रमोद जोशीए अनिल सनवालए किशन जोशीए भानू जोशीए नसीम अहमदए अमित उप्रेतीए देवेन्द्र बिष्टए रोहित कार्कीए कल्याण सिंह बिष्टए प्रभारी राजकीय संग्रहालय ज्ञान प्रकाश तिवारीए जिला सूचना कार्यालय के शंकरदत्त पाण्डेयए हरीश बिष्टए नन्दन राम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन का अपर जिला सूचना अधिकारी अजनेश राणा ने किया। जिला सूचना अधिकारीए अल्मोड़ा

डाउनलोड अनुलग्नक :