विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अगस्तयमुनि नगर पंचायत कार्यालय के साथ ही बहुउ्देषीय मंच किया लोकार्पण।
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग। फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट सं024 रूद्रप्रयाग 14 नवम्बर, 2017(सू0वि0) सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज अगस्तयमुनि नगर पंचायत कार्यालय के साथ ही बहुउ्देषीय मंच का लोकार्पण किया। इसके साथ ही सीएम ने डेढ करोड की लागत से बनने वाले स्नानाघाट का षिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास में धन की कमी कभी भी आडे नहीं आएगी। क्षेत्र के विकास के लिए सरकार पूरी तरह कटिबद्व है। उन्होंने आपदा में बहे विजयनगर झूला पुल के अधूरे निर्माण कार्य के लिए धनराषि जल्द आवमुक्त कराने की घोशणा की। आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत हेलीकाप्टर से सवा तीन बजे अगस्त्यमुनि क्रीडा मैदान में पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने सर्वप्रथम नगर पंचायत अगस्त्मयुनि के नवनिर्मित कार्यालय भवन, टैक्सी पार्किंग का उद्घाटन तथा बहुउद्देषीय मंच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री टीएस रावत ने कहा कि रूद्रप्रयाग जिले के विकास के लिए सरकार तत्पर है और खासकर आपदा से प्रभावित हुई केदारघाटी के लोगों के हर दुखदर्द में सरकार पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम को भव्य रूप देने का जो एतिहासिक कार्य किया है, भविश्य में क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हजारों युवाओं को इससे रोजगार के अवसर पर प्राप्त होंगे। कहा कि गौरीकुण्ड में गर्म कुण्ड के निर्माण की कार्यवाही जारी है और जल्द ही इस पौराणिक धरोहर को भव्य स्वरूप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला मुख्यालय रूद्रप्रयाग में संचालित षंकराचार्य माधवाश्रम महाराज चिकित्सालय को जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। जिसके बाद यहां आत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं जनता को मुहैया होगी। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रश्टाचार को कदापि सहन नहीं करेगी और अधिकारी भी पूरी स्वच्छ छवि और पारदर्षिता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी भ्रश्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर विधायक केदारनाथ मनोज रावत ने क्षेत्र में कैंसर व किडनी ट्रांसप्लांट के तीन मरीजों को सरकार से निषुल्क ईलाज की मांग की। रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी ने कहा कि प्रदेष सरकार राज्य के विकास को लोकर चितिंत है और जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारी गांवगाव जाकर सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम चला रही है, जिसका बेहतर फायदा जनता को मिल रहा है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अषोक खत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, जिलाधिकारी मंगेष घिल्डियाल, एसपी प्रहलादनारायण मीणा सहित भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व भारी संख्या में जनता मौजूद थी। जिला सूचना अधिकारी, रुद्रप्रयाग।