विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जनता दरबार ।
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग। फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट सं020 रूद्रप्रयाग 13 नवम्बर, 2017(सू0वि0) पुराने विकास भवन में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा 62 शिकायत दर्ज कराई गई। जिनमें से 26 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनता दरबार में दूरदराज से फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं, इसलिए अधिकारी सभी समस्याओं को गंभीरता से लें और उनका निश्चित सीमा के अंतर्गत निस्तारण करें। जनता दरबार में ग्राम प्रधान श्रीमती शशि देवी द्वारा पपडासू पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त होने से गांव में पेयजल संकट की शिकायत पर जिलाधिकारी ने दूरभाष पर जी.वी.के कम्पनी श्रीनगर को दो दिन के अन्दर क्षतिग्रस्त पेयजल योजना को ठीक करने के निर्देश दिये। कहा कि अगर क्षतिग्रस्त पेयजल योजना को समय पर ठीक नही किया गया तो सम्बन्घित कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। ग्राम स्यूपुरी निवासी मस्तान सिंह ने नौलापाणी से सतेराखाल निर्माणाधीन सड़क के निर्माण से प्रभावित कृषि भूमि के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम सारी निवासी महेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा सणगूसारी मोटर मार्ग पर गांव डाडा (सारी) में सड़क कटिग के कारण मकान खतरे के जद में आ गया है कि शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई को तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम मनसूना ऊखीमठ प्रेमलाल ने एकीकृत हस्तशिल्प एवं प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत जांच के संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को जांच करने के निर्देश दिये। अवकाश प्राप्त कैप्टन श्री प्रेम सिंह द्वारा ग्राम डुभ्रा से आरस्यू नैनीसैण तक सड़क चाहने के संबंध में जिलाधिकारी ने प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग को स्थलीय निरीक्षण करने को कहा।ग्राम प्रधान बैन्जी काण्डई के श्री चरण सिंह द्वारा जागताली कोटखाल मोटरमार्ग में कटे खेतो के मुआवजा, रतूडा निवासी भरत लाल द्वारा ब्रहमी कम्पोन्ट पिट का भुगतान के संबंध में, ग्राम पंचायत बैन्जी काण्डई दशज्यूला के ग्रामीणो द्वारा पेयजल लाइन के सम्बन्ध में तथा ग्राम दरमोला की ममता देवी ने आर्थिक सहायता की मांग की। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जनता दरबार कार्यक्रम में दर्ज शिकायतों के प्रति गंभीरता दिखाएं, ताकि जनता का विश्वास अधिकारियों पर बना रहे। उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद तय सीमा में यदि उनका निस्तारण नहीं होता तो इसकी जिम्मेदारी सम्बंधित अधिकारी की होगी और उसके खिलाफ कडा कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हर सम्भव प्रयास करें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक एन.एस. रावत, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सरोज नैथानी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 रमेशचन्द्र नितवाल, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी एस0एस0 बर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी के.एन. गैरोला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा फरियादी मौजूद थे। जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग