विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
लोक तन्त्र के प्रिित जागरूकता हेतु होंगी क्विज प्रतियोगिताए।
चम्पावत 10 नवम्बर,17 कक्षा 9 से कक्षा 12 में अध्ययनरत 14 से 17 आयु वर्ग के छात्रों भावी मतदाताओं को लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में जागरूक एवं स्वशिक्षण हेतु नेशनल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए अपर जिला मजिस्टेªट उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि 9 से 12 कक्षाओं में अध्ययरत छात्रों के नेशनल इलेक्शन क्विज 201718 हेतु स्कूल जिला स्तर पर कार्यक्रमों के विधिवत आयोजन हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन कर लिया गया है। उन्होंने कहा है कि जिला निर्वाचन अधिकारी समिति के अध्यक्ष होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पे्रक्षक, मुख्य शिक्षा अधिकारी सदस्यध्सचिव, स्वीप के जिला नोडल अधिकारी संयोजक, केन्द्रीय विद्यालय के प्रतिनिधि, राजनीति विज्ञानध्समाजशास्त्र, शिक्षा विद एवं स्वैच्छिक संगठन के प्रतिनिधि समिति के सदस्य नामित किये गये हैं। अपर जिलाधिकारी ने नेशल इलेक्शन क्विज 201718 के जिला स्तर पर संपादन हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी (निर्वाचन क्विज) नामित करते हुए अंतर स्कूल कार्यक्रमों के लिए ब्लाक प्रभारी को नामित करने के साथ क्वेशचन बैंक विद्यालयों के मध्य साझा करने, परीक्षा पत्रोंध्उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु टीमों का गठन करने, क्विज कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु विभिन्न विद्यालयों को आमंत्रित करने तथा प्रतिभागी टीमों के लिए अध्यापक प्रतिनिधि नामित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जिला राउंड की प्रतियोगिताओं हेतु रूपरेखा निर्धारण करने के साथ स्थलों का चयन करने, जिला प्रतियोगिता राउंड कार्यक्रम की गुणवत्ता युक्त आडियोध्वीडियो रिकार्डिंग शूट कर आयोग द्वारा नामित ऐजेन्सी को उपलब्ध कराने, मूल्यांकन समिति का गठन कर परीक्षा के दिन परिणामों को घोषित करने, विजेता टीम का नाम स्टेट राउंड के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि इस प्रयोजन हेतु विशिष्ट लोगो युक्त प्रोत्साहन सामग्री टीशर्ट, कैप, बैज, रिस्ट बैंड आदि की व्यवस्था भी समय से करने, जिले स्तर पर चयनित प्रतिभागियों के राज्य स्तरीय क्विज कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु यात्रा करने एवं भोजन, रहने की उचित व्यवस्था करने के साथ जिले की विजेता टीम को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि जनपद स्तर की समस्त राउन्ड की प्रतियोगिताएं 17 नवम्बर तक संपादित की जानी है, इसके लिए तत्काल सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करनी सुनिश्चित करें। ज्ञातव्य है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूरे देश में 5 स्तर पर राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें 14 से 17 आयु समूह के किशोर विद्यार्थियोंध्भावी मतदाताओं को शामिल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्कूल इन्ट्रा राउन्ड, डिस्ट्रिक राउण्ड, स्टेट राउण्ड तथा नई दिल्ली में सेमी फाइनल और फाइनल राउण्ड आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि स्टेट राउण्ड राज्योंध्संघ शासित क्षेत्रों को एक साथ मिलाकर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पहला राउण्ड स्कूलों द्वारा आयोजित किया जायेगा। दूसरा राउण्ड की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी करेंगे, तीसरे राउण्ड के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रभारी होंगे। जिला सूचना अधिकारी,चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :