विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
राज्य स्थापना की 17वी वर्श गांठ जनपद में धूमधाम से मनायी गयी। इस पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
जिला सूचना कार्यालय उत्तरकाषी गंगोत्री भवन कलेक्टेªट परिसर उत्तरकाषी म्.उंपसरू कपदविनाप/हउंपसण्बवउ दूरभाष 01374222213/फैक्स 222213 प्रेस नोट उत्तरकाषी 9 नवम्बर 2017 राज्य स्थापना की 17वी वर्श गांठ जनपद में धूमधाम से मनायी गयी। इस पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। सर्व प्रथम विभिन्न विद्यालय के छात्राओं ने जिला मुख्यालय के विभिन्न चैराहों से होते हुए प्रभात फेरी निकाली। तत्पषचात नगरपालिका परिशद में क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह रावत मुख्य अतिथि एवं विषिश्ट अतिथि जिलाधिकारी डा. आषीश चैहान सहित नगरपालिका अध्यक्ष जयेन्द्री, पुलिस अधीक्षक ददनपाल, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, अपर जिलाधिकारी पीएल षाह एवं राज्य आन्दोलनकारी जगमोहन रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल षाह ने षहीद राज्य आन्दोलनकारियों के चित्र पर श्रद्वासुमन अर्पित कर षहीदों को श्रद्वांजली दी। इसके उपरान्त विधायक गोपाल सिंह रावत एवं जिलाधिकारी डा. आषीश चैहान ने जिला चिकित्सालय में आपदा मद से 3.46 लाख की लागत से बने जिला अस्पताल में तीमारदारों के लिए षरणालय भवन का लोकार्पण किया। वहीं जनपद के सभी क्षेत्रों में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर खेल मैदान मनेरा में आयोजित कार्यक्रम में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाषित राज्य सरकार उपलब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिका संकल्प से सिद्वि तक, न रूकेंगे न थकेंगे बस आगे ही बढ़ेंगे..... का विमोचन क्षेत्रिय विधायक गोपाल सिंह रावत, जिलाधिकारी डा. आषीश चैहान, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, अपर जिलाधिकारी पीएल षाह, प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार, राज्य आन्दोलनकारी जगमोहन रावत, विक्रम सिंह रावत, नागेन्द्र थपलियाल आदि ने किया। वहीं मनेरा स्टेडियम में खेल महाकुुम्भ का षुभारम्भ भी किया गया। जबकि अटेंण्डेस मोनेटरिंग मोबाइल एप, तथा जल संस्थान के पेयजल वाहन, लोनिवि जेसीबी एवं स्वास्थ्य विभाग आदि के आपतकालीन वाहनों पर जीपीएस एप लगाकर जिलाधिकारी डा. आषीश चैहान ने लोकेषन ट्रेक षुभारम्भ किया। उपस्थिति मोबइल एप तथा जीपीएस एप के माध्यम से विभिन्न विभागीय वाहनों एवं अधिकारी कर्मचारियों की सही लोकेषन का पता चल सकेगा। वहीं बालिका 100 मीटर दौड़ को हरि झण्डी दिखाकर खेल महाकुम्भ का षुभारम्भ किया। क्षेत्रीय विधायक श्री रावत ने खेल महाकुम्भ के अन्तर्गत अल्मोड़ा व नैनीताल के बीच होने वाले फुटबाॅल मैच का उद्घाटन भी किया। वहीं खेल मैदान मनेरा में विभिन्न विद्यालय के छात्रछात्रओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गयी। कार्यक्रम में खेल षपथ भी ली गयी। इस अवसर पर विधायक गोपाल सिंह रावत ने कहा कि 17 साल का उत्तराखण्ड अभी षैषवकाल में है। कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी प्रयासों की देने है। कहा कि इन 17 सालों में प्रदेष के विकास के लिए कई कार्य हुये हैं तथा कई कार्य होने बाकी है। कहा कि प्रदेष के विकास के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा तभी हम षहीद राज्य आन्दोलनकारी के सपनों का राज्य बना पायेंगे। उन्होंने राज्य सरकार के छः माह के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। कहा कि उनके द्वारा इन छः माह में क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास किये गये, उन्होंने कहा कि 10 कोराड़ रूपये की लागत का जोषियाड़ा मोटर पुल निर्माण की स्वीकृत मिल गयी है, जिसका निर्माण कार्य बहुत जल्द षुरू किया जायेगा, साथ ही जनपद मुख्यालय में बस अड्डे निर्माण की सैद्वांतिक स्वीकृत भी मिल चुकी है। खेल महाकुम्भ को लेकर विधायक श्री रावत ने कहा कि खेल महाकुम्भ ग्रामीण क्षेत्रों से खेल प्रतिभाओं को उभारने में मद्दगार साबित होगा। उन्होंने जिलाधिकारी डा. आषीश चैहान के कार्यों की प्रषंसा की। इस मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डा. आषीश चैहान ने कहा कि स्थापना दिवस की 17 वर्शगांठ के अवसर पर आज दो महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न हुए जिसमें उपस्थिति मोनेटरिंग एप एवं खेल महाकुम्भ का षुभारम्भ हुआ है। उन्होंने सभी को राज्य स्थापना दिसवस की हार्दिक षुभकामनायें दी। उन्होंने खेल महाकुम्भ में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को हार्दिक षुभकामनायें देते हुए कहा कि खूब मन लगाकर खेलें तथा खेल को खेल की भावना से खेलें। कहा कि किसी प्रतियोगिता में जीतना हारना मायने नही रखता है सबसे बड़ी बात होते किसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना होता है। उन्होंने जनपद में अच्छा सुषासन व्यवस्था दी जायेगी। इस अवसर पर जिला महामंत्री वियज संतरी, जयवीर चैहान, बालषेखर नौटियाल, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य, युवा कल्याण अधिकारी विजयप्रताप भण्डारी, मुख्य षिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला षिक्षा अधिकारी रामेन्द्र कुष्वाह, उप क्रीडा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि, आम जनमानस एवं विभिन्न स्कूली बच्चे उपस्थित थे। बद्री चन्द जिला सूचना अधिकारी उत्तरकाषी

डाउनलोड अनुलग्नक :