विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
कार्यक्रम सम्पन्न।
चम्पावत 8 नवम्बर (सूवि), राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 9 नवम्बर को प्रातः 9 बजे गोरलचैड़ मैदान से नवोदय विद्यालय एवं वापस गोरलचैड़ मैदान तक 5 किमी. की महिला/पुरूष दो वर्ग में ओपन दौड़ का आयोजन होने के साथ दौड़ के प्रथम 6 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद धनराशि से पुरस्कृत किया जायेगा। गोरलचैड़ मैदान पर ही पुरस्कार वितरण समाप्ति के बाद सूचना निदेशालय देहरादून द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर खेल महाकुंभ का भी शुभारम्भ 5 किमी. की महिला/पुरूष दो वर्ग में ओपन दौड़ से होगा। अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा/मुख्य विकास अधिकारी एसएस बिष्ट ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि 5 किमी. की दौड़ गोरलचैड़ मैदान से नवोदय और वापस गोरलचैड़ मैदान तक होगी। ओपन दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 2500, द्वितीय स्थान प्राप्त को 1500, तृतीय स्थान प्राप्त को 1000 तथा चैथे स्थान से छठवे स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को 500500 की धनराशि पुरस्कार के रूप में नकद प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि ओपन दौड़ में कोई भी इच्छुक प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकता है। राज्य स्थापना दिवस का शुभारम्भ आज गोरलचैड़ मैदान में पुरूष वर्ग की 2.50 किमी. की दौड़ से प्रारम्भ हुआ। दौड़ का शुभारम्भ नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश तिवारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रामदत्त जोशी तथा अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया। ओपन पुरूष वर्ग की दौड़ में 32 प्रतिभागियों में से रोहित सिंह ने प्रथम, नरेन्द्र सिंह ने द्वितीय, मनोज ऐरी ने तृतीय, अमित कुमार ने चतुर्थ, संजय सिंह ने पंचम एवं सुरन्द्र सिंह ने छठा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर राइका चम्पावत के सबसे कम उम्र के प्रतिभागी के दौड़ पूरी करने पर अपर जिलाधिकारी ने 500 रूपये की नकद धनराशि एवं नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश तिवारी ने बालक के अभ्यास हेतु एक जोड़ी जूते हुए 500 रूपये की धनराशि प्रदान की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदत्त जोशी, क्रीड़ाधिकारी आरएस धामी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, कैलाश अधिकारी, सुनील जोशी, मुन्ना राय, हीरा गिरि, भाष्कर जोशी, खेल प्रेमी उपस्थित थे। महेन्द्र बोरा, प्रदीप बोरा, अमित वर्मा, चन्दन अधिकारी, मुकेश टम्टा, मुकेश वर्मा ने निर्णायक की भूमिका अदा की। जिला सूचना अधिकारी,चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :