विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
उत्तराखण्ड राज्य में पलायन को रोकने के लिए हमें तीर्थाटन व धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना .....................मा0 केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री
प्रेसनोट अल्मोड़ा 09 नवम्बर, 2017 (सू0वि) उत्तराखण्ड राज्य में पलायन को रोकने के लिए हमें तीर्थाटन व धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना होगा यह बात मा0 केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने आज राज्य स्थापना की 17वीं वर्षगाॅठ के अवसर सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित ‘‘संकल्प से सिद्वि पुस्तिका’’ का विमोचन करते हुए कही। उन्होंने पं0 दीनदयाल उपाध्याय के उन विचारो को आगे बढ़ाने के लिए कहा जिसमें उन्होंने कहा था कि जिस दिन हम गरीबो को पक्के घर दिला देंगे, जिस दिन हम उनके बच्चों को शिक्षित कर देंगे और जिस दिन हम उनको काम देकर उनका जीवन स्तर बेहतर कर देंगे उस दिन हमारा मात्रभाव सही अर्थों में व्यक्त होगा। उन्होंने राज्य आन्दोलनकारियों शतशत नमन करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में आधारभूत संरचना के लिए केन्द्र सरकार द्वारा महत्वपूर्ण पहल की गयी है। प्रधानमंत्री जी द्वारा चारधाम आलवेदर रोड सहित ऋषिकेशकर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया है। मा0 केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री ने कहा कि विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए एक स्वच्छ पारदर्शी, ईमानदार तन्त्र का होना जरूरी है। प्रदेश सरकार सुशासन, भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी शासन के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में जीरोटाररेंस करप्शन पूरी तरह लागू किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि लोकतन्त्र में जनसंवाद और जन भागीदारी को बढ़ावा देकर ही सही मायनो में विकास किया जा सकता है। लोगो से सीधा संवाद स्थापित कर नीति निर्माण में उनका योगदान लेना महत्वपूर्ण है। उत्तराखण्ड के समग्र विकास में पर्यटन क्षेत्र पर आधारित गतिविधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश सरकार द्वारा 13 जनपदो में 13 नये पर्यटन स्थल विकसित करने का निणर्य लिया गया है। केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री ने कहा कि चारधाम हेतु आल वेदर रोड की तर्ज पर प्रसिद्व कैलाश मानसरोवर यात्रा हेतु भी आल वेदर रोड के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी गयी है। कुमाऊ क्षेत्र की महत्वपूर्ण कोसी नदी को पुर्नजीवित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ऐतिहासिक कदम उठाया गया है इससे जहा एक ओर हमारे गाड़गधेरे और श्रोतो को बचाया जायेगा वही लुप्त हो रहे जलस्रोतो को पुर्नजीवित किया जायेगा। केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री पे शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों खुले में शौच मुक्त राज्यों में उत्तराखण्ड को चैथा स्थान प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इस ओर हमे ध्यान देना होगा। प्रदेश में युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि ही नहीं वरन वीर भूमि भी है। हमारे वीर जवान सेना में, अर्द्धसैनिक बलो में सम्मलित होकर अपना सबकुछ समर्पित करते है। उन्होंने सभी से मिलकर उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार के साथ मिलकर एक बहुत बड़ी विद्युत परियोजना की शुरूआत की जा रही है जिसके बन जाने से दोनो देशो के लोगो को अनेक सुविधायें मुहैया होंगी। इस अवसर पर राज्य आन्दोलनकारी स्व0 प्रताप सिंह की धर्मपत्नी पुष्पा देवी को शाला औढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के 0505 ग्राम प्रधानों को स्वच्छ भारत मिशन के अन्र्तगत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 58 लोगो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही निबन्ध प्रतियोगिता में राहुल तिवारी को दो हजार रू0, लोकेश बिष्ट को एक हजार रू0, फिल्म प्रतियोगिता में राहुल तिवारी को ढाई हजार रू0 जू0हाइस्कूल ताड़ीखेत की छात्राओं को दो हजार व हाईस्कूल लखनाड़ी ताकुला को एक हजार रू0 देकर सम्मानित किया। इसी तरह नगरपालिका अल्मोड़ा में सफाई के लिए रामशिला वार्ड व सेलाखोला वार्ड के वार्ड मेम्बर राधा नेगी, सफाई नायक, नोडल अधिकारी मोहमम्द असलम रामशिला वार्ड की सभासद विजया बिष्ट, सफाई नायक, नोडल अधिकारी मनोहर लाल को सम्मानित किया इसी क्रम में नगरपलिका द्वारा सफाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारी सूरज, लक्ष्मण सिंह के अलावा मनोज कर्नाटक, लक्ष्मण सिंह भण्डारी, उपजिलाधिकारी सदर विवेक राय, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल व सफाई कार्य में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रताप सिंह सत्याल व गिरीश मल्होत्रा को भी सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने आज प्रातः प्रभातफेरी में भी शिरकत की इसके बाद शहीद स्थल पर जाकर वहाॅ पर पुष्पाजंली भी दी। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि हमें आज के दिन यह भी संकल्प लेना होगा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छता मिशन के लिए जो ठोस निणर्य लिये गये है उसका कड़ाई से अनुपालन कराना होगा। उन्होंने उत्तराखण्ड कूड़ा फेकना एवं थूकना प्रतिषेध विधेयक 2016 का कड़ाई से पालन करने के लिए आम लोगो से सहयोग की अपील की साथ ही उन्होंने आज प्रभातफेरी के समय गौरव तिवारी निवासी चम्पानौला द्वारा इस विधेयक का उल्लघंन करने पर पाॅच सौ रू0 का चालान किया और प्रभातफेरी के दौरान उन्होंने नगर के सभी व्यवसायों से अपील कि वे सफाई के साथसाथ अतिक्रमण को हटाने के लिए भी सहयोग देंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें नई कार्य संस्कृति के साथ कार्य कर एक नई सोच पैदा करनी होगी और सबका साथ सबका विकास की परिकल्पना को साकार करना होगा। इस अवसर पर उन्होंने प्रशासनिक सुधार नीति निर्धारण हेतु जनभागीदारी, भ्रष्टाचार प्रशासन की जो परिकल्पना है उसमें सहयोग की अपील की। मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि विकास को आगे बढ़ाने के लिए जन सहभागिता नितान्त आवश्यक है साथ ही उन्होंने कहा जनकल्याणकारी योजनाओं को हमें गाॅव के अन्तिम छोर तक पहुॅचाना होगा तभी सही मायने में वे उसका फायदा उठा पायेंगे। इस अवसर पर राज्य आन्दोलनकारी एवं बार एसोशिएशन के अध्यक्ष महेश परिहार ने उत्तराखण्ड राज्य निमार्ण से पूर्व एवं निमार्ण के बाद की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस भावना से राज्य का गठन हुआ था उसमें अभी भी कई सुधार की आवश्यकता है यह तभी सम्भव होगा जब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोग विकास के लिए आगे बढ़ेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद प्रदेश ने अनेक क्षेत्रों में उपलब्धियाॅ हासिल की है लेकिन स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, परिवहन के क्षेत्र में अभी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी लोगो से इसमें सहयोग की अपील की। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रछात्राओं के अलावा संस्कृति विभाग की विहान संस्था एवं उत्तराचंल पर्वतीय कला केन्द्र, भातखण्डे संगीत महाविद्यालय के कलाकारों ने रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किये इस कार्यक्रम में वयोवृद्व स्वतन्त्रता सेनानी देवेन्द्र सनवाल, अर्बन कौपरेटिव बैंक के अध्यक्ष आनन्द सिंह बगड़वाल, वयोवृद्व ऐडवोकेट मदन लाल साह, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री केवल सती, ललित लटवाल, रमेश बहुगुणा, पी0सी0 तिवारी, प्रताप सिंह सत्याल, आनन्द सिंह ऐरी, रवि रौतेला, पी0जी0 गोस्वामी, विधिक सहायता प्राधिकरण के सचिव शेष चन्द्र, उपजिलाधिकारी विवेक राय, रजा अब्बास, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, जिला शिक्षाधिकारी एच0बी0 चन्द्र के अलावा अनेक गणमान्य लोग व हजारो की संख्या में लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर निःशुल्क साहित्य का वितरण सूचना विभाग द्वारा किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर उद्यान, कृषि, आपदा, स्वास्थ्य, ग्रामोद्योग, विधिक सेवा, सेवायोजन, क्षेत्रीय पुरातत्व, मत्स्य, लीड बैंक, पशुपालन, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी लगायी गयी थी। इस कार्यक्रम का संचालन कैलाश डोलिया ने किया।

डाउनलोड अनुलग्नक :