विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
पूरे भारत के साथ ही जनपद में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा.2017 का आगामी 13 नवम्बरए 2017 सोमवार को आयोजन होगा.................जिलाधिकारी
प्रेस.नोट अल्मोड़ा 08 नवम्बरए 2017 सू0विद्ध. पूरे भारत के साथ ही जनपद में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा.2017 का आगामी 13 नवम्बरए 2017 सोमवार को आयोजन होगा। जिसमें जनपद के कक्षा 03ए 05 व 08 की परीक्षा के लिए 173 विद्यालयों परीक्षा केन्द्रोंद्ध का एनसीईआरटी द्वारा चयन किया गया है। जिसमें कुल 2275 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे इसमें 1286 छात्रायें और 989 छात्र प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा की तैयारियों सम्बन्धी बैठक लेते हुये जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि विभाग के सभी अधिकारी निष्पक्ष व पारदर्शिता से परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करंेंगे। उन्होंने निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु शिक्षा विभाग से हट कर अन्य विभागों के 173 प्रेक्षकों की नियुक्त की। साथ ही शासनादेश के अनुसार परीक्षा अनुश्रवण समिति का गठन भी किया। उन्होंने परीक्षा नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी को नामित करते हुये शान्तिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु क्षेत्राधिकारी पुलिस को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे परीक्षा के प्रवेश पत्रों को सुरक्षित रखते हुये परीक्षा केन्द्रों में पहंुचाना सुनिश्चित करंेंगें साथ परीक्षा पत्र प्रातः परीक्षा प्रारम्भ होने पर नियुक्त पे्रक्षकए प्रधानाचार्य एवं फील्ड इनवेस्टीगेटर के समक्ष खोले जायेंगे। उन्होने समस्त उपजिलाधिकारियों को भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी ने बताया कि परीक्षा संचालन सभी फील्ड इनवेस्टीगेटरों को प्रशिक्षण दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रश्नपत्र बहुविकल्प पर आधारित है जिसमें ओएमआर सीट का प्रयोग किया जायेगा। परीक्षा सम्पन्न होने पर ओएमआर शीट व प्रश्नपत्रों को सील कर जनपद स्तर पर स्थापित संकलन केन्द्र में संकलित किये जायेगे उसके उपरान्त ओएमआर शीट की स्कैनिंग कर राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। बैठक में उप जिलाधिकारी विवेक रायए फिंचाराम चैहानए अवधेश कुमार सिंहए गोपाल राम बिनवालए रजा अब्बासए गौरव चटवालए जिला शिक्षा अधिकारी एच0बी0 चन्दए राय साहब यादवए पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारीए खण्ड शिक्षा अधिकारी और उपशिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

डाउनलोड अनुलग्नक :