विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
आयुक्त चन्द्रशेखर भट्ट ने खुर्पाताल के प्राथमिक, रा0उ0मा0वि0 व राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज का किया निरीक्षण।
नैनीताल 06 नवम्बर 2017 (सूचना) आयुक्त चन्द्रशेखर भट्ट ने खुर्पाताल के प्राथमिक, रा0उ0मा0वि0 व राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ ही आध्यापकों को भी गणित पढ़ाने के गुर। उन्होंने प्राधानाचार्य व शिक्षकों को छात्रछात्राओं को गणित, अंग्रेजी, हिन्दी, विज्ञान विषयों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देने के साथ ही सामान्य ज्ञान व नैतिक शिक्षा नियमित पढ़ाने को कहा। मण्डलायुक्त ने तीनों विद्यालयों में विद्यार्थियों से संवाद करते हुये जानकारी ली व उन्हें गणित, अंग्रेजी के सूत्र भी बतायें। उन्होंने कहा कि बच्चे विषय को रट कर नहीं बल्कि ध्यान देकर पढ़ाई करें व शिक्षकों द्वारा पढ़ाये गये प्रश्नउत्तरों को जहन में उतारें। उन्होंने विद्यार्थियों संवाद करते हुये कहा कि विद्यार्थी अनुशासन में रहकर पढ़ाई करते हुये मातापिता, गुरूजनों व बुजुर्गो का आदर सम्मान करें। श्री भट्ट ने कहा आज की प्रतियोगिता के दौर में विषयों के साथ ही सामान्य ज्ञान अतिआवश्यक है। इसलिए बच्चों को सामान्य ज्ञान भी नियमित पढ़ाया जाये तभी बच्चें आगे बढ़कर डाॅक्टर इंजीनियर व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे परिणाम दे पायेंगें। श्री भट्ट ने जीजीआई प्राधानाचार्य को निर्देश दिये कि वे नियमित कक्षाओं का निरीक्षण करें तथा शिक्षकों से प्रत्येक कक्षा के बच्चों का फीडबैक भी लें। उन्होंने कहा कि शिक्षक संवेदनशील होकर अपनी जिम्मेदारी को समझे व बच्चों को पढ़ायें। बच्चों को प्रातः के समय नैतिक शिक्षा के पाठ पढ़ायें व स्वच्छता पर भी ध्यान दें। विद्यार्थियों का सामान्य ज्ञान बढ़ाने हेतु स्कूलों में प्रतियोगी पुस्तकें रखे जाये व नियमित टैस्ट भी लें। उन्होंने विद्यार्थियों को संस्कारित शिक्षा देते हुए महापुरूषों की पे्ररणादायक कहानियां पढ़ाने व सुनाने को भी कहा। प्राथमिक विद्यालय खुर्पाताल में दस विद्यार्थी पंजीकृत हैं जिन्हें पढ़ाने हेतु प्रधानाचार्य व एक सहायक अध्यापिका तैनात है जबकि उच्चतम माध्यमिक विद्यालय में 21 विद्यार्थी हैं व 04 शिक्षक तैनात हैं। इसीतरह जीजीआईसी में विभिन्न कक्षाओं में 109 बच्चें पंजीकृत हैं व प्रधानाचार्य तथा 20 अध्यापिकायें तैनात हैं। सभी उपस्थित पाये गये। आयुक्त ने मध्यान भोजन का भी निरीक्षण किया व भोजनालय की साफसफाई रखने के साथ ही भोजन चार्ट के अनुसार बच्चों को भोजन नियमित रूप से देने के निर्देश दिये। निरीक्षण दौरान ग्राम प्रधान मनमोहन कनवाल, तहसीलदार कृष्ण कुमार आर्या, प्रधानाचार्य लता पाण्डे सहित शिक्षक व शिक्षिकाऐं मौजूद थी। गोविन्द सिंह बिष्ट, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी 7055007024

डाउनलोड अनुलग्नक :