विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी ने ली उद्योग मित्र की बैठक
जिलाधिकारी ने ली उद्योग मित्र की बैठक चमोली 02 नवंबर,2017(सू0वि0) जिला उद्योग केन्द्र के तत्वाधान में जिला स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में समिति द्वारा विचारविर्मश के उपरान्त पर्वतीय क्षेत्रों हेतु स्वीकृत विशेष एकीकृत औद्योगित प्रोत्साहन नीति तथा एमएसएमई नीति के तहत सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यमों की स्थापना पर ब्याज उपादान व मूल्य बर्धित कर प्रतिपूर्ति सहायता पर स्वीकृति प्रदान की गयी। जिलाधिकारी ने बैकों में लम्बित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के आवेदनों पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए बैकर्स को लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने स्थानीय उत्पादों पर आधारित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना के इच्छुक उद्यमियों एवं बैकर्स के साथ अगले दो सप्ताह के भीतर बैठक कर उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश जीएम डीआईसी को दिये। बैठक में उद्योग मित्रों द्वारा कालेश्वर में मिनी टयूब बेल एवं विद्युत आपूर्ति की समस्या, सिमली में पानी की समस्या को हल करने की बात रखी गयी। समिति द्वारा उद्योग मित्र की समस्याओं पर विचारविमर्श करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया गया तथा उद्योग मित्रों से महत्चपूर्ण सुझाव भी लिये गये। समिति द्वारा बैठक में पर्वतीय क्षेत्रों हेतु स्वीकृत विशेष एकीकृत आद्यौगिक प्रोत्साहन नीति2008 के तहत सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों की स्थापना पर 6 प्रतिशत ब्याज उपादान सहायता हेतु 3 इकाईयों को 2 लाख 37 हजार 5सौ 82 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी। जबकि एक इकाई को 75 प्रतिशत विद्युत बिलों में प्रतिपूर्ति सहायता हेतु 38 हजार, 4 सौ 84 रुपये, एक इकाई को सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यमों द्वारा निर्मित उत्पादों की ब्रिकी पर 90 प्रतिशत मूल्य बर्धित कर पूर्तिपूर्ती सहायता के रूप में 48 हजार, 44 रुपये तथा एमएसएमई नीति2015 के तहत उद्यमों की स्थापना पर 10 प्रतिशत ब्याज उपादान सहायता के रूप में एक इकाई को 5 हजार 6 सौ 53 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी। इस अवसर पर उद्योग संघ के अध्यक्ष बीएस नेगी, मिनि औद्योगिक आस्थान के सचिव ताजवर सिंह नेगी, विभिन्न इकाईयों के उद्यमी आदि सहित जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक डा. एमएस सजवाण, एलडीएम जीएस रावत, मुख्य प्रबन्धक एसबीआई अनुज कुमार, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, सीवीओ डा. लोकेश कुमार, आरसेटी निदेशक बीएस रावत आदि उपस्थित थे। अति0 जिला सूचना अधिकारी, चमोली।