विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी ने खेल कराये जाने की तैयारियों सम्बंधित बैठक लेते हुए
नैनीताल 03 नवम्बर 2017 (सूचना) 09 नवम्बर से 13 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ स्थापना दिवस 09 नवम्बर को जनपद मुख्यालय नैनीताल में प्रातः मैराथन दौड़ के साथ होगा। साथ ही न्यायपंचायतों में भी विधिवत् खेल प्रारम्भ होगें। जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी ने खेल कराये जाने की तैयारियों सम्बंधित बैठक लेते हुए अधिकारियो को निर्देश दिये कि वे न्यायपंचायत स्तर पर मैदान तैयार करते हुए सभी खेलकूद के सामान की व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि खेल मैदान में पेयजल के साथ ही फस्टएड व्यवस्थाऐं रखी जायें। उन्होंनें कहा कि खेल कुम्भ आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में खेल का माहौल बनाना है ताकि प्रदेश के बच्चे खेल में आगे निकल सके। खेल महाकुम्भ में अधिक से अधिक बच्चें प्रतिभाग करें इसके लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये। जिलाधिकारी ने खेल महाकुम्भ के सफल संचालन हेतु न्यायपंचायत,ब्लाॅक व जिला स्तर पर कमेटी का गठन करते हुए सभी को उनके दायित्वों को निभाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खेल कुम्भ में खिलाड़ीयों के साथ ही जनप्रतिनिधियों व अधिक से अधिक जनमानस की सहभागिता हो जिससे जिससे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हो सकेे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को खेलो में आंमत्रित किया जाय। उन्होंने बताया कि न्यायपंचायत व ब्लाॅक स्तर के खेलों के उपरान्त जनपद स्तरीय खेल 24 नवम्बर से 30 नवम्बर तक हल्द्वानी स्टेडियम में करायें जायेगें। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी आॅफ लाईन के साथ ही आॅन लाईन पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताय कि जनपद में न्यायपंचायत, ब्लाॅक, जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताऐं कराने हेतु 44 चिन्हित मैदानों में सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने कहा कि 08 नवम्बर तक खिलाड़ी अपना पंजीयन कर सकते हैं। उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक खिलाड़ी खेल महाकुम्भ में अपना पंजीयन कराये। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी पंजीयन फार्म के साथ आयु प्रमाण पत्र व आधार कार्ड नम्बर अनिवार्य होगा। बैठक में अपरजिलाधिकारी हरवीर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 एसके जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, सहायक निदेशक खेल अख्तर अली, जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ति जोशी, पंचायत राज्य अधिकारी एपी सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय थापा सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, ब्लाॅक युवा कल्याण अधिकारी व संकुल प्रभारी आदि मौजूद थे। गोविन्द सिंह बिष्ट, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी 7055007024