विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
राज्य स्थापना की 17वीं वर्षगांठ 09 नवम्बर को मनाये जाने के सम्बन्ध में।
नैनीताल 02 नवम्बर 2017 (सूचना) राज्य स्थापना की 17वीं वर्षगांठ कार्यक्रम के निर्धारण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। 09 नवम्बर को राज्य स्थापना वर्षगांठ मनाने के लिए जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी ने विभागीय अधिकारियों व गणमान्यों के साथ कार्यक्रमों का निर्धारण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार 8 व 9 नवम्बर को सांय 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक कलेक्ट्रेट भवन, नगरपालिका, तहसील, विकास खण्डों भवनों को प्रकाशमान किया जायेगा। 9 नवम्बर को जिले का मुख्य कार्यक्रम नैनीताल फ्लैट्स में आयोजित होगा। फ्लैट्स में प्रातः 10 बजे से प्रर्दशनी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विकास सम्बन्धित विभागों द्वारा सरकारी योजना पर आधारित जानकारियाॅ दी जायेगी। प्रदर्शनी स्थल पर आधार कार्ड बनाये जायेंगें एवं समाज कल्याण द्वारा विभिन्न पेंशनों सम्बन्धि फार्म भरवाऐं जायेंगे। श्री चैधरी ने बताया कि प्रातः 7 बजे मैराथन दौड़ व 9 बजे चिड़ियांघर रोड स्थित शहीद स्मारक पर राज्यआंदोलनकारी को श्रद्वांजलि दी जायेगी। 10 बजे मल्लीताल फ्लैट्स में विकास प्रदर्शनी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे साथ ही मुख्य मंच पर उत्तराखण्ड राज्यनिमार्ण एवं विकास विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित सरकार की उपलब्धिता एवं विकास कार्यो पर आधारित विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद मुख्यालय के साथ ही विकास खण्ड स्तर पर बहुउद्देश्यीय शिविर लगाये जायेंगे व सफाई अभियान भी चलाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर राज्यआंदोलनकारियों व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा। बैठक में किशन लाल साह कौनी, डीडी रूबाली, राज्यआंदोलनकारी मनोज जोशी, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिषेक रोहेला,उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी बालकृष्ण, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय थापा, ईओ नगरपालिका रोहिताश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम,जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि सीएस नेगी, महाप्रबन्धक उद्योग वाईसी पाण्डे, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी आदि मौजूद थे। गोविन्द सिंह बिष्ट, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी 7055007024

डाउनलोड अनुलग्नक :