विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
राष्ट्रीय मिजिल्यरुबेला कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सीडीओ आशीष भटगांई ने बैठक में दिलायी अधिकारी को शपत
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ दूरभाष नम्बर01376232231 प्रेस नोट संख्या309 नई टिहरी/27 अक्टूबर 2017 जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मिजिल्सरूबैला टीकाकरण के सम्बन्ध में अयोजित बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आषीश भटगांई ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण राश्ट्रीय कार्यक्रम है इस अभियान को सफल बनाने में समाज के हर वर्ग तथा जनप्रतिनिधि और अधिकारी/कर्मचारी सक्रिय रुप से सहयोग प्रदान करें। उन्होने बताया कि जनपद के सभी विद्यालयों में टीकाकरण हेतु पृथक कक्ष चयनित किया जाए ताकि इस अभियान के अन्तर्गत षतप्रतिष बच्चों का टीकाकरण किया जा सके। उन्होने कहा कि वैक्सीन ले जाने हेतु वाहनों की व्यवस्था पृथक से रोस्टर के माध्यम से की जायेगी ताकि सभी केन्द्रों पर समय से मिजिल्सरुबैला वैक्सीन पंहुचायी जा सके। इस कार्य को सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी सुनिष्चित करेंगे। इससे पूर्व उन्होने सभी अधिकारियों को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक में षपथ दिलाते हुए कहा कि सभी अधिकारीकर्मचारी अपने आसपास के कम से कम 5 बच्चों को मिजिल्सरुबैला टीकाकरण करवायेंगे। बैठक में बताया गया कि पूरे माह चलने वाले इस कार्यक्रम मे ंसभी 9 विकासखण्डों के 9 माह से 15 वर्श के 01 लाख 48 हजार 713 बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 1358 विद्यालयों, 1087 आॅगनबाडी केन्द्रों/पंचायत भवनों तथा 324 चिकित्सालायों में टीकाकरण के केन्द्र बनाये गये है वही इन केन्द्रों पर वैक्सीन पंहुचाने के लिए 45 हल्के वाहन प्रयोग में लाये जायेंगे। षुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 30 अक्टूबर से आरम्भ होने वाले मिजिल्स रूबैला टीकाकरण की सफलता के लिए आयोजित बैठक में सीडीओ ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि जनपद के 9 माह से 15 वर्श तक के चिन्हित बच्चों में से कोई भी बच्चा मिजिल्स रूबैला टीकाकरण से छूटने न पाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाष्त नहीं होगी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को ए0एन0एम0, आॅंगनबाडी कार्यकत्रियों, फार्मेसिस्टों, आब्र्जबरस, चिकित्सकों एवं नोडल अधिकारियों को षतप्रतिषत टीकाकरण हेतु आदेषित करने को कहा। उन्होंने टीकाकरण हेतु सभी विद्यालयों के अभिभावकषिक्षक समिति के साथ ही ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों को मिजिल्सरूबैला टीकाकरण के फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए सार्वजनिक स्थलों पर व दूरस्थ क्षेत्रों में पम्पलैट, होल्डिंग, फोल्डर्स के माध्यम से जागरूक करने तथा केबल टीवी के माध्यम से प्रसारण करने के निर्देष दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने टीकाकरण हेतु आईसपैक को सावधानी पूर्वक सुरक्षित स्थान पर रखने तथा माइक्रो प्लान को राज्य स्तर पर षामिल करने के निर्देष दिये। जिलापंचायत राज अधिकारी को टीकाकरण के सम्बन्ध में ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अवगत कराने को कहा। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन की रिपोर्ट सायं 6ः00 बजे उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान हेतु न्याय पंचायत स्तर पर बैकअप प्लान तैयार रखने व ब्लाक स्तर पर टास्क फोर्स का गठन करने तथा निगरानी हेतु आब्र्जबर नियुक्त करने तथा कार्यक्रम से जुड़े सभी कार्मिकों को प्रषिक्षण देने के निर्देष दिये। सीडीओ ने सभी उपजिलाधिकारियों/तहसीलदारों को माईक्रो प्लान की प्रति उपलब्ध कराने के निर्देष दिये ताकि वे भी अपने स्तर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग कर सकेंगे। इस अवसर पर सीएमओ डाॅ योगेन्द्र थपलियाल, सीओ हीरा सिंह रौथाण, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ मनु जैन, सीएमएस डाॅ यतेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विक्रम सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी श्री असवाल, डाॅ संजय कुमार, डाॅ एसके झाॅ, डाॅ अमित कुमार, सहित सभी सीएचसी, पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद थे। एस0एम0बिजल्वाण, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018