विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जनपद के सेवानिव्ृत्त सैनिकों को दिया जाएगा आपदा प्रबन्ध प्रशिक्षण लेफिटनेंट जनरल एन.सी.मारवा
लेफ्टिनेंट जनरल एनण्सीण्मारवाए परम विशिष्ट सेवा मैडल अतिविशिष्ट सेवा मैडल सदस्य एमण्डीण्एमण्एण् द्वारा अपने जनपद पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान सोमवार अपराहन में जिला कार्यालय सभागार में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक में प्रतिभाग कर जनपद में विगत दिनों आयी आपदा के दौरान किये गये राहत बचाव आदि कार्यों के बारे में समीक्षा करने के साथ ही जनपद स्तर पर तैयार आपदा प्रबनधन कार्य योजना तथाआईआरएस के तहत की गयी कार्यवाही आदि के बारे में जानकारी लेने के साथ ही अधिकारियों से आपदा सम्बन्धी सुझाव लिए और आपदा से संबंधी विभिन्न बिन्दुओं पर विचार व्यक्त करते हुए अनेक जानकारियां दी गई। बैठक में सर्वप्रथम लेफ्टिनेंट जनरल श्री मारवा के बैठक में आगमन पर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ सीण् रविशंकर द्वारा बुके भेंटकर उनका स्वागत करते हुए जनपद पिथौरागढ़ में तैयार आपदा प्रबनधन कार्ययोजना के बारे में उन्हें विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने उन्हें जनपद में विगत 20 वर्षों में आई आपदाओं की घटनाओं के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने विगत दिनों जनपद के बरमए मदरमाए मांगती नाला घटट्ाबगड़ एवं मालपा में आई आपदा के दौरान हुए नुकसान व चलाए गए राहत खोज एवं बचाव कार्यों के बारे में पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी देने के साथ ही राहत कार्यों में आई विभिन्न समस्याओं से भी लेफ्टिनेंट जनरलध्सदस्य एमडीएमए को अवगत कराया साथ ही जिलाधिकारी ने उन्हें अवगत कराया कि उक्त घटित आपदा की घटनाओं के तत्काल प्श्चात् जनपद स्तर पर तुरन्त आईआरएस प्रणाली के माध्यम से राहत बचावए रैस्क्यू कार्य संचालित किये गये जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम बार आईआरएस प्रणाली के माध्यम से आपदा की घटना के तत्काल बाद रैस्क्यू कार्य जनपद में चलाया गया जिसमें शुरू के एक दो दिन तक समझनें में समस्या उत्पन्न हुई उसके पश्चात्् सम्बन्धित आइआरएस प्रणाली के तहत बनाई गयी टीम को अपने अपने दायित्वों के बारे में अनुभव प्राप्त हुए जिससे आपदा राहत कार्यों को सही ढंग से क्रियान्वित करने में सहयोग मिलने के साथ ही सुविधा मिली। उक्त समबन्ध मंे सदस्य एमण्डीण्एमण्एण् श्री मारवा द्वारा जनपद में आईआरएस प्रणाली के तहत सम्पन्न कराये गये आपदा राहत कार्यों हेतु प्रणाली के अंतर्गत बनाई गयी सभी टीमों की सराहना करते हुए कहा कि एमडीएमए द्वारा आपदा प्रबन्धन हेतु बनाई गयी नयी प्रणाली आईआरएस को जनपद पिथौरागढ़ में विगत दिनों आयी आपदा के समय लागू करते हुए उस प्रणाली के तहत कार्य किया गया उससे निश्चित रूप से आपदा प्रबन्धन रेस्क्यू कार्यों को समपन्न कराने में सुविधा प्राप्त होगी। श्री मारवा ने कहा कि 2013 मे ंउत्तराखण्ड राज्य में आयी भीषण आपदा के पश्चात एमडीएमए लगातार राज्य में आपदा से निपटने हेतु अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रम कराने के साथ ही सभी से सुझाव लेते हुए उसके अनुरूप नीति तैयार की गयी तथा राज्य में आपदा प्रबन्धन हेतु आईआरएस प्रणाली को लागू किया। उन्होंने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को इन घटित आपदाओं में जो भी अनुभव प्राप्त हुए उन्हें एमडीएमए को भी अवगत कराने को कहा। बैठक में सदस्य एमडीएमए श्री मारवा ने कहा कि आपदा के समय राहत खोज एवं बचाव कार्यों को बेहतर ढंग से करने हेतु सभी टीमों के मध्य आपसी समन्वय आवश्यकीय है। उन्होंने कहा कि आपदा के प्रति जनजागरूकता हेतु स्कूल एवं काॅलेज स्तर पर प्रचार.प्रसार का कार्यक्रम संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि आपदा की जनजागरूकता हेतु विद्यालय स्तर पर स्कूल डिजास्टर मैनेजमेंट कमिटि और ग्रामीण स्तर पर विलेज डिजास्टर मैनेजमेंट कमिटि का गठन किया जाए और समय समय पर माॅक अभ्यास का आयोजन भी कराया जाए। श्री मारवा ने जनपद पिथौरागढ़ में विगत दिनों आई आपदा में आईआरएस प्रणाली द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आईआरएस प्रणाली द्वारा आपदा के दौरान बेहतरीन कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद पिथौरागढ़ में ही सर्वप्रथम आईआरएस प्रणाली के तहत आपदा राहत बचाव कार्य सफलतापूर्वक किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि एमडीएमए द्वारा आपदा से संबंधित पायलट प्रोजेक्ट चलाया जाएगा तो पिथौरागढ़ को उसमें अवश्य शामिल किया जाएगा। बैठक में श्री मारवा ने जिलाधिकारी से कहा कि आपदा राहत बचाव कार्य हेतु थानेए तहसील व जिला स्तर पर पर्याप्त मात्रा में आपदा खोज एवं बचाव उपकरण रखें जाए इसके अतिरिक्त आधुनिक संचार प्रणालीयों एवं तकनीकी का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा संचार से संबंधित समस्या से अवगत कराने पर श्री मारवा ने कहा कि संचार हेतु वायरलेस सेट सिस्टम को प्रभावी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डाप्लर रडार की स्थापना के संबंध में एमडीएमए द्वारा भारत सरकार के माध्यम से आपदा संभावित जोन 5 में डाप्लर रडार लगाने की कार्यवाही गतिमान है शीघ्र ही उत्तराखण्ड में भी डाप्लर रडार स्थापित किए जाएगें। बैठक में उन्होंने कहा कि देश में पिथौरागढ़ जनपद सर्वाधित सैन्य बाहुल्य क्षेत्र हैए यहाॅ के सेवानिवृ्त्त सैन्य व अर्द्धसैनिक बलों के सैनिकों को आपदा से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्य में इनकी मदद ली जा सके। उन्होंने सड़क निर्माण से संबंधित विभाग बीआरओए पीडब्ल्यूडी आदि से कहा कि सड़क निर्माण के दौरान सड़क कटान हेतु प्रयोग किए जाने वाले विस्फोटकों का कम से कम प्रयोग किया जाए ताकि नए स्लाइड जोन न बन पाएं। बैठक में जिलाधिकारी सीण्रविशंकरए सीडीओ सुश्री वंदनाए आईटीबीपीए एसएसबीए बीआरओ के अधिकारी एवं आईआरएस प्रणाली के प्रत्येक यूनिट के अधिकारी आदि उपस्थित थे।