विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
विधान सभा सभाकक्ष में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत ने उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक ली।
उत्तराखण्ड सरकार मीडिया सेन्टर विधान सभा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभागद्ध देहरादून प्रेस नोट म्ण्उंपसरू उमकपंबमदजमतण्अपकींदेंइींध्हउंपसण्बवउ दूरभाषरू 0135.2666767ध्फैक्सरू 2666767 देहरादून 23 अक्टूबरए 2017मी0से0द्ध प्रेस नोट संख्यारू 01 प्रदेश के श्रमए सेवायोजनए प्रशिक्षणए वन एवं वन्य जीवए पर्यावरण एवं ठोसए अपशिष्ट निवारणए आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में विधान सभा स्थित सभाकक्ष में उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में मजदूरों के हितों के लिए अनेक कल्याणकारी योजना के सम्बन्ध में निर्णय लिये गये। 60 वर्ष के आयु पूर्ण कर चुके कामगारों को 1000 रूपये की जगह 1500 रूपये प्रतिमाह की पेंशन दी जायेगी। कामगारों को भवन खरीद एवं निर्माण के लिए 50 हजार रूपये से बढ़कार 1 लाख रूपये के ऋण रियायती दर पर दी जायेगी। लकवाए कुष्ठ रोगए दुर्घटना के कारणों से अपंगता पर 1000 हजार रूपये की जगह 1500 रूपये की पेंशन दी जायेगी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण पर केन्द्रांश के अतिरिक्त जो भी राशि लाभार्थी द्वारा दी जाती थी उसे अब बोर्ड द्वारा देने का निर्णय लिया गया है। पैरामेडिकलए नर्सिंगए मेडिकल के पढ़ाई करने वाले मजदूरों के बच्चों की आधी फीस दी जायेगी। खेल में प्रोत्साहन हेतु राज्य स्तर पर चयन होने पर 1000 रूपये और राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर 5000 रूपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। राज्य स्तरीय महाराणा प्रताप स्पोटर्स काॅलेज में चयन पर 2500 रूपये प्रतिमाह एवं राष्ट्रीय स्पोट्र्स काॅलेज पटियाला में चयन हेतु 10 हजार रूपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। ऐसे मजदूर जिनका 1966 कर्मकार अधिनियम के तहत पंजीकरण है उनको यह सुविधा दी जायेगी। राज्य में इनकी संख्या लगभग 2 लाख 6 हजार है। सरकारी भवनए सड़क मनरेगाए सिंचाई नहरए हाईड्रोप्रोजेक्टए आॅल वेदर रोड़ए रेलवेए पीडब्ल्यूडी एवं अन्य निर्माण में जो मजदूर 90 दिन कार्य करते हैं उनका पंजीकरण होगा तथा इन परियोजनाओं पर खर्च होने वाली 1 प्रतिशत की धनराशि इस बोर्ड को मिलेगी। बैठक में प्रभारी सचिव हरवंश सिंह चुगए अपर सचिव वित्त अर्जुन सिंहए अपर सचिव विधि महेश कौशिबाए श्रमायुक्त आनन्द श्रीवास्तवए बोर्ड के सदस्य मानसिंहए विजय नागरए शशि बालाए शैलेश गुसांई इत्यादि मौजूद थे। ...0... देहरादून 23 अक्टूबरए 2017मी0से0द्ध प्रेस नोट संख्यारू 02 उपनल के अतिरिक्त एक अन्य आउटसोर्सिंग एजेंसी बनाने के लिए डाॅ0 हरक सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक ली। सैनिक कल्याण के तहत अब तक उपनल द्वारा सैनिक एवं आश्रितों के आउटसोर्सिंगए के रूप मंे रोजगार देता था। इसलिए इसके अतिरिक्त अन्य आउटसोर्सिंग के गठनए इसके कारर्पोरेशन के स्वरूप पर चर्चा की गई। इसका नोडल विभाग सेवायोजन विभाग होगा। सेवायोजना विभाग के अधीन यह एजेंसी कार्य करेगी। इसका उद्देश्य बेरोजगारों को रोजगार देना है। सेवायोजन विभाग को गतिशिल बनाना है। इस एजेंसी में सेवायोजना विभाग के अधिकारी पदेन रूप में कार्य करेंगे। इस खाके का एक स्पष्ट रूप बनाकर कैबिनेट में लाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रभारी सचिव हरवंश सिंह चुगए अपर सचिव वित्त अर्जुन सिंहए अपर सचिव विधि महेश कौशिबाए निदेशक सेवायोजन अशोक कुमार इत्यादि थे। मनोज श्रीवास्तवए सहायक निदेशकए सूचनाए 9412074595

डाउनलोड अनुलग्नक :