विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
संयुक्त प्रयासों से ही गाॅव का विकास सम्भवसीडीओ
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ दूरभाष नम्बर01376232231 प्रेस नोट संख्या296 नई टिहरी/14 अक्टूबर 2017 ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाडे के अन्तर्गत विकास खण्ड चम्बा के सूदूर ग्रामपंचायत मठियाण गाॅव में अयोजित संगोष्ठी के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आषीष भटगांई ने कहा कि स्वच्छता ही समृद्धि का प्रतीक है इसके लिए हम सबकों स्वंय से ही कार्य प्रारम्भ करना चाहिए। उन्होने ग्रामीणों के साथ गाॅव के सार्वजनिक पनघट के आसपास सफाई कार्य में भी षिरकत करते हुए कहा कि हमारा घर के साथ ही आसपास का वातावरण स्वच्छ रहेगा तो बिमारियों से छुटकारा मिलेगा। उन्होने कहा कि गंदगी से ही अनेक प्रकार की बिमारियाॅ पनपती है इसलिए हर व्यक्ति को इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के अलावा प्रतिदिन अपने जीवन की दिनचर्या बनानी होगी। ज्ञातव्य है इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड शासन के अपर सचिव पर्यटन एवं आपदा प्रबंधन संविन बंसल ने षिरकत करनी थी जो अपरिहार्य कारणों से नही आ पाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों की माॅग पर नांगणी से मठियाण गाॅव तक 10 किमी0 मोटर मार्ग में से शेष 4 किमी0 मोटर मार्ग का निर्माण में वन अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरणों को प्रथमिकता के आधार पर निस्तारण कर कार्य प्रारम्भ करें ताकि ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा के साथ ही उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके। मुख्य विकास अधिकारी ने गाॅव में पषु चिकित्साधिकारी की लापरवाही के कारण भैंसों की मृत्यु के सम्बन्ध में मुख्य पषुचिकित्साधिकारी को जाॅच के निर्देष देते हुए कहा कि लापरवाह अधिकारी के प्रति कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाए। शनिवार को विकासखण्ड चम्बा की ग्रामपंचायत मठियाण गाॅव में तीन किमी0 पैदल चलकर मुख्य विकास अधिकारी के अलावा जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी वही ग्रामीणों ने गाॅव के प्राचीन भैरव मन्दिर के जीर्णोद्धार तथा सौन्दर्यकरण के साथ ही मठियाण गाॅव तक मोटर मार्ग बनाने की माॅग की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने गाॅव के जूनियर हाई स्कूल व प्रथमिक विद्यालय के निरीक्षण किया। उन्होेने जूनियर हाई स्कूल में सुरक्षा दिवार लगाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी मौके पर ही निर्देष दिये। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी ने संगोष्टी में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में कहा कि गाॅव का विकास ग्रामीणों व अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करने से ही सम्भव है। उन्होने कहा कि वे ग्रामीणों की माॅग को प्रथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। उन्होने कहा कि 01 से 15 अक्टूबर तक जनपद की 75 न्याय पंचायतों के 1038 ग्रामसभागों में ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाडे के लिए एकएक नोडल अधिकारी नामित किये गये है जो गाॅवों में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थित तथा ग्रामीणों के लिए कौषल विकास योजना के साथ ही स्वच्छता के सम्बन्ध मंे विस्तृत विवरण भारत सरकार द्वारा जारी मोबाईल एप के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों की माॅग पर फलोद्यान, व्यवसायिक खेती, जडी बूटी, सब्जी उत्पादन के लिए सम्बन्धित विभागों द्वारा हर सम्भव सहायता दिलाने का आष्वासन दिया है। उन्होने कहा जैविक उत्पाद के लिए वे इसके पंजीकरण के सम्बन्ध में शासन स्तर पर हर सम्भव कार्यवाही करेंगे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी टिहरी चतर ंिसह चैहान ने बताया कि भारत सरकार के निर्देषों के तहत भूमि सम्बन्धित अभिलेंखों को आधार से जोडा जा रहा है ताकि ग्रामीणों को बैंक ऋण तथा सरकार की योजनाओं का लाभा प्राप्त करने में सुविधा हो सके। उन्होने इस कार्यक्रम में ग्रामीणों से सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की है। इस अवसर पर प्रधान ग्रामसभा मठियांणगाॅव बिमला मैठाणी, खण्ड विकास अधिकारी चम्बा मान सिंह राणा, मुख्य पषुचिकित्साधिकारी डाॅ पीएस रावत, जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा, अधि0अभि0 जल संस्थान सतीष चन्द नौटियाल, अधि0अभि0 पीएमजीएसवाई अरुण सिंह नेगी, माहाप्रबंध जिला उद्योग महेष प्रकाष, सहायक निदेषक मत्स्य अल्पना हल्दिाया, जिला युवा कल्याण अधिकारी हरेन्द्र सिंह खत्री, जिला उद्यान अधिकारी डाॅ डीके तिवारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह राणा के अलावा जनप्रतिनिधि संजय मैठाणी, पूर्णानन्द मैठाणी, प्रधान पलास विजयपाल राणा, क्षे0पं0सदस्य ममता नौटियाल, नरेन्द्र दत्त मैठारी, डाॅ जगदीष प्रसाद मैठाणी सहित अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। एस0एम0बिजल्वाण, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018