विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
विश्व आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर जनपद में किया गया भूकम्प से सम्बन्धित माॅक ड्रिल
नई टिहरी/13 अक्टूबर 2017 अन्तराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर जनपद में भूकम्प से होने वाली दुघर्टना को लेकर प्रषासन की तैयारियों के आंकलन के लिये माॅकड्रिल का जिलाधिकारी/रिस्पाॅन्सिबल आॅफिसर सोनिका के नेतृत्व में सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। जिसमें सभी अधिकारियों ने अपनेअपने दायित्वों का पूरी निर्वान्ह किया। 7.02 रिएक्टर भूकम्प का केन्द्र चमोली जिले के हैलंग में बताया गया। जिला आपदा नियंत्रण केन्द्र को प्रातः 08 बजे 7.02 रिएक्टर भूकम्प आने की मिली सूचना पर जनपद का इन्सीडेन्ट रिस्पोन्स सिस्टम गतिमान हो गया, भूकम्प का केन्द्र चमोली जिले के हैलंग बताया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के नर्सिंग कालेज सुरसिगधार, जल संस्थान कार्यालय, एच ब्लाॅक आवासीय काॅलोनी, जिला चिकित्सालय तथा सांई चैक बौराडी में भूकम्प की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी के निर्देषों के तहत 11 वी फिल्ड रेजीमेन्ट नरेन्द्रनगर, आईटीबीपी मातली की टीम, एनडीआरएफ, पुलिस, एनसीसी, होमगार्द के जवानो सहित सभी अन्य सिस्टम हरकत में आ गये। बौराडी स्टेडियम में स्टेचिगं एरिया बनाया गया जहाॅं पर सभी संसाधनों को आपरेषन अनुभाग के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर एकत्रित होने के निर्देष दिये। भूकम्प की तीव्रता को देखते हुये बडी संख्या में जनधन की हानि होने की स्थिति को ध्यान में रखकर प्रदेष मुख्यालय से हवाई एवं सेना को भी अर्लट पर रहने की सूचना भेजी गयी जिला प्रषसान के द्वारा जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों से सूचना एकत्रित करने के लिये सभी उपजिलाधिकारियों को डिप्टी इन्सीडेन्ट कमान्डर के रूप में अपनेअपने क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के साथ ही घटना में प्रभावितों की सूचना प्रथमिकता के आधार पर भेजने के निर्देष दिये गये। जिला मुख्यालय बौराडी मैदान में 08 एम्बुलेन्स, 04 बसें, 06 ट्रक, 10 छोटे व 04 बडे टैंटों की व्यवस्था की गयी। इसके अलावा 02 फायर सर्विस, 04 जेसीबी, 02 क्रेन की व्यवस्था रखी गयी, मुख्यालय में संचार व्यवस्था खराब होने की स्थिति को देखते हुये एक दर्जन से अधिक पुलिस वायरलेस सेटो का उपयोग किया गया । प्रदेष मुख्यालय के आपदा नियंत्रण केन्द्र से भी बराबर जानकारी ली जा रही थी आपात स्थिति को देखते हुये राजकीय प्रताप इण्टर कालेज बौराडी में हैलीपैड की व्यवस्था की गयी थी जिसका उपयोग आवष्यकता पडने पर किया जाना था। इसके अलावा आपदा को देखते हुए जनपद के दुरस्थ क्षेत्रों में खाद्यान व अन्य राहत सामग्री पंहुचाने के लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखी गई। जिला मुख्यालय से आवष्यक सूचनायें प्रदेष आपदा केन्द्र को निर्धारित प्रपत्र पर भेजी गयी । जनपद में माक ड्रिल की समीक्षा रिपोर्ट के लिये जनपद में 5 आब्र्जसर की तैनाती की गई जिसमें दो सेना के तथा 3 महाविद्यालय के प्रवक्ताओं को लगाया गया। इनमें 11 फील्ड रेजीमेंट के लैप्टिनेन्ट कर्नल दिलीप सिंह तथा मेजर एनएस चोपडा तथा स्थानीय महाविद्यालय के डाॅ ए0के0 सिंह, डाॅ अजय प्रसाद उनियाल, शालिनी रावत शनिम है। इस पूरे कार्यक्रम में एनडीआरएफ, पुलिस, होमर्गाड, एनसीसी कैडिट सहित चिकित्सको व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भी सहयोग किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में उपलब्ध संसाधनों के अलावा मानव षक्ति का सही और समय पर उपयोग करने के लिये माकड्रिल का आयोजन किया गया। जनपद टिहरी भूंकप की दृष्टि से जोन4 के अन्र्तगत आता है, इसको ध्यान में रखतें हुये आवष्यक सेवाओ से सम्बन्धित अधिकारी अपने संसाधनो व उपकरणे को गतिमान रखे ताकि आवष्यकता पडने पर उनका उपयोग किया जा सके। जनपद के लगभग 33 अधिकारियो को आपदा नियंत्रण के लिये पृथकपृथक दायित्व सौपे है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिमला गंुजियाल, मुख्य विकास अधिकारी/इन्सिडेन्ट आॅफिसर आषीष भटगांई, सी0एम0ओ0 डाॅ योगेन्द्र थपलियाल, जिला विकास अधिकारी भरत चन्द्र भटट, उप जिलाअधिकारी चतर ंिसंह चैहान, वरिष्ठ कोषाधिकारी रोमिल चैधरी, डिप्टी एसपी हरी सिंह रौथाण, जैठा सिंह,सम्भागीय परिवहन अधिकारी ज्योतिषंकर मिश्रा, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि एनपी सिंह, अधि0अभि0/लाईजनिंग अधिकारी सतीष चन्द्र नौटियाल, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी बृजेष भटट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों, पुलिस तथा स्वंयसेवक आदि उपस्थित थे । एस0एम0बिजल्वाण, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018