विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
स्वच्छता ही विकास में सहायक बन सकती हैपंकज
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ दूरभाष नम्बर01376232231 प्रेस नोट संख्या284 नई टिहरी/09 अक्टूबर 2017 01 अक्टूबर 15 अक्टूबर तक अयोजित किये जा रहे ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाडे के अन्तर्गत विकासखण्ड नरेन्द्रनगर, फकोट की ग्राम पंचायत भिन्नूभिगांरकी में नवनिर्मित आॅगनबाडी केन्द्र का उदघाटन किया साथ ही तेजपात के पौधे के रोपण भी किया। इस अवसर पर ग्रामसभा में आयोजित संगोष्टी के दौरान उत्तराखण्ड शासन के अपर सचिव स्वास्थ्य षिक्षा, श्रम, सेवायोजन तथा महानिदेषक सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग डाॅ पंकज पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता से विकास सम्भव है इसलिए हर व्यक्ति केवल इस पखवाडे में ही नही बल्कि नियमित रुप से भी साफसफाई को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये। डाॅ पाण्डेय ने कहा कि साफसफाई रखने से शरीर निरोग व स्वस्थ रहने के साथ ही धन की अपव्यय भी बचेगा जिससे हर व्यक्ति अपने परिवार के विकास व प्रगति में खर्च कर सकता है। इससे पूर्व अपर सचिव ने राजस्व ग्राम भिन्नू में डाॅ पाण्डेय ने कहा कि सरकार 2022 तक प्रत्येक व्यक्ति की आय दोगुनी करने के लिए अनेक जनकल्याणकारी तथा रोजगारपरक योजनायें संचालित कर रही है जिसमें दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण तथा होम स्टे योजनायें शामिल है जिसके माध्यम से आम आदमी भी अपने घरों का उपयोग पर्यटकों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराकर अपनी आर्थिकी में सुधार ला सकता है इससे जहाॅ पलायन को रोका जा सकेगा वही लोगो को घर पर ही रोजगार उपलब्ध होगा। इस अवसर पर ग्रामसभा में अपर सचिव के आगमन पर प्रधान ग्राम सभा कलम सिंह रावत ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत कारते हुए कहा कि उच्चाधिकारियों के ग्रामसभा में आने पर विकास को नई गति मिलेगी। सोमवार को ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाडे के अन्तर्गत जनपद के विकासखण्ड नरेन्द्रनगर, फकोट की ग्रामपंचायत भिंगार्की के स्वंय सहयाता समूह द्वारा तैयार की गई नर्सरी का भी अवलोकन किया तथा भिन्नूभिगार्की में आॅगनबाडी केन्द्र के उदघाटन के दौरान डाॅ पाण्डेय ने कहा कि गाॅव के जीरो से 6 वर्ष के सभी बच्चों का नियमित टीकाकरण तथा स्वच्छता परीक्षण किया जाए तथा कुपोषित बच्चों को सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अन्तर्गत पोषाहार के साथ ही उछित उपचार भी करवाया जाए। इस अवसर पर विभिन्न प्रजाति के 50 से अधिक पौधों का भी रोपण किया गया, डाॅ पाण्डेय ने तेजपात के पौध का रोपण कर इसका शुभारम्भ किया। इसी ग्रामपंचायत की तीन महिला समूहों की 30 से अधिक महिलाये नर्सरी तैयार कर रही है जिसमें 10 हजार से अधिक पौध तैयार की जा रही है इसके अलावा महिला समूहों द्वारा गाॅव में सामूहिक रुप से वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया है। उन्होने कहा कि बैरोजगार युवाओं के लिए दीन दयाल कौषल विकास योजना के माध्यम से निषुल्क प्रषिक्षण देकर उन्हे रोजगार के लिए बैंको से अर्थिक सहायता भी मुहैया करवायी जायेगी। अपर सचिव ने कहा कि पहाड की अर्थव्यवस्था में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है जिसमें पुरुषों को भी बराबर की भागीदारी करनी चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकरी सोनिका ने कहा कि आजीविका के माध्यम से विभिन्न महिला स्वंय सहायता समूहों के द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है, इसी प्रकार ग्राम स्वच्छता कार्यक्रम को भी नियमित रुप से अपने जीवन का हिस्सा बनाकर अपने बच्चों को निरोग व स्वस्थ रख सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यान, कृषि विभाग के द्वारा व्यवसायिक खेती की दिषा में लोगों को जोडने के लिए स्वैच्छिक चकबन्दी को भी सरकार प्रथमिकता दे रही है। इस अवसर सेवायोजन विभाग द्वारा कौषल विकास में प्रषिक्षण हेतु स्थानीय युवाओं का पंजीयन करवाया गया वही मुख्य कृषि अधिकारी ने ग्रामीणों को कृषि रथ के माध्यम से प्रत्येक न्यायपंचायत स्तर पर बीज व खाद के वितरण के साथ ही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा इस विकासखण्ड के अन्तर्गत 32.7 हैक्टेयर में फलदार पेंड लगाये जा रहे जबकि एक हैक्टेयर में विभिन्न प्रजाति के आम की पौध लगाई गयी है। उन्होने बताया कि पाली हाउस के माध्यम से काष्तकार अपनी उपज का दोगुनी आमदानी प्राप्त कर सकते है जिसपर सरकार द्वारा 80 प्रतिषत अनुदान दिया जा रहा है। जनपद में 2 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष 1200 पाली हाउस काष्तकारों को दिये गये है। इस अवसर पर लीड बैंक अधिकारी ने बैंकों द्वारा काष्तकारों के लिए दी जा रही बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि अबतक मुद्रा योजना के अन्तर्गत 22 करोड की धनराषि विभिन्न छोटे उद्यमियों को दी जा चुकी है तथा आगे भी निरंतर जारी रहेगी। इसके अलावा गोष्टी में उरेडा, पषुधन, युवा कल्याण, षिक्षा के अलावा 555 स्वास्थ्य सेवा के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आषीष भटगांई, उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर लक्ष्मीराज चैहान, मुख्य पषुचिकित्साधिकारी डाॅ पीएस रावत, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी डाॅ डीके तिवारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी हरेन्द्र सिंह खत्री, जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम लाल, महाप्रबंधक उद्योग महेष प्रकाष, निदेषक आरसेटी सूर्य प्रकाष, खण्ड विकास बिन्नी जोषी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाष भदौरिया, तथा विद्युत, षिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में महिलायें और ग्रामीणों ने षिरकत की। एस0एम0बिजल्वाण, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018