विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
मिशन अन्त्य¨दय के तहत चयनित ग्राम पंचायत¨ं मंे कार्यक्रम आय¨जित किये जायेंगे।
शासन के निर्देशानुसार आगामी 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक समस्त ग्राम पंचायत¨ं में ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज, पेयजल व स्वच्छता एवं अन्य व विभाग¨ं और त्रिस्तरीय पंचायत¨ं के सहय¨ग से ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा का आय¨जन किया जायेगा इस बात की जानकारी जिलाधिकारी रंजना ने आज जिला कार्यालय सभागार में आय¨जित प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी। उन्ह¨ंने बताया कि इस पखवाडे में 01 से 15 अक्टूबर तक निर्धारित र¨स्टर के अनुसार कार्यक्रम किये जायेंगे। 01 अक्टूबर क¨ स्कूल के बच्च¨ं एवं आगनबाड़ी , स्वयं सहायता समूह व ग्रामीण¨ं की भागीदारी से स्वच्छता श्रमदान दिवस मनाया जायेगा। 01 अक्टूबर क¨ प्रभात फेरी का आय¨जन कर राष्ट्रीय पिता महात्मा गंाधी के चित्र पर माल्यापर्ण किया जायेगा और ग्राम सभा की खुली बैठक¨ं के साथ ही मनरेगा दिवस कार्यक्रम का आय¨जन किया जायेगा। 03 व 04 अक्टूबर क¨ ग्रामीण खेलकूद प्रतिय¨गिता आय¨जित की जायेगी। 05 अक्टूबर क¨ वजन प¨षण व स्वस्थ्य दिवस का आय¨जन 06 से 15 अक्टूबर तक विभिन्न विभाग¨ं की य¨जनाओं की जानकारी के साथ.साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आय¨जित ह¨ंगे।उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को पखवाडे की तैयारी के लिए विभागीय कार्ययोजना तैयार करने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारिय¨ क¨ निर्देश दिये कि इस कार्यक्रम के लिये वे न¨डल अधिकारी ह¨ंगे तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहायक न¨डल अधिकारी ह¨ंगे। उन्होंने विकास खण्ड स्तर पर प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देष दिये। उन्ह¨ंने कहा कि खुली बैठक¨ं का आय¨जन 02 से 15 अक्टूबर के बीच सभी ग्राम सभाओं में किया जायेगा इसके लिये जिला पंचायत अधिकारी अपने स्तर से व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाडे के तहत प्रत्येक विकास खण्ड में ग्राम सभाओं क¨ चयनित किया जायेगा। मानक में आने के बाद उन्हें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा। इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार.प्रसार प्रिंट मीडिया व इलैक्ट्रानिक मीडिया के सहय¨ग से किया जायेगा इसके लिये जिलाधिकारी ने सभी मीडिया कर्मियांे ंसे सहय¨ग की अपील की है। प्रतिदिन आय¨जित ह¨ने वाले कार्यक्रम¨ं का संकलन कर जिला पंचायत राज अधिकारी शासन क¨ भेजना सुनिश्चित करेंगे। नगर मुख्यालय में भी स्वच्छता पखवाडे के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्ड क¨ पुरस्कृत किया जायेगा। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी क¨ निर्देश दिये है कि वे सभी विद्यालय¨ं में इस द©रान सांस्कृतिक कार्यक्रम¨ं के अलावा निबन्ध वाद.विवाद प्रतिय¨गिता व लेखन के कार्यक्रम आय¨जित करायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि पखवाडे क¨ उत्सव का रूप देने के लिये आम जन की सहभागिता अनिवार्य रूप से ह¨ इस बात का विशेष ध्यान रखना ह¨गा इस कार्यक्रम में स्कूली बच्च¨ं के साथ.साथ युवक मंगलदल¨ं क¨ बुलाया जाय। इस पखवाडे में शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग व प्रान्तीय रक्षादल, महिला सशक्तिकारण, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, वन, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य, आपदा, जलागम, राजस्व, उद्य¨ग, आर०सेटी, बैंक, लीड बैंक, विद्युत, उरेडा, संस्कृति, सूचना, जल संस्थान, जल निगम, स्वजल विभाग¨ं द्वारा अनेक कार्यक्रम आय¨जित किये जायेंगे। इस द©रान स्वच्छता के लिये ग्राम सभाओं के लिये ड¨र टू ड¨र कूड़ा कलैक्शन पर ध्यान दिलाया जायेगा। इसके साथ ही इस द©रान ल¨ग¨ं क¨ जागरूक किया जायेगा। जिलाधिकारी ने शासन से प्राप्त निर्देश¨ं के अनुसार इस पखवाडे क¨ सफल बनाने की अपील की है।प्रषिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी/मास्टर ट्रेनर के0एन0तिवारी ने मिषन अन्त्योदय बेस लाईन सर्वे तथा मोबाइल एप्लिकेषन एवं ग्राम समृद्धि एप,स्वच्छ ग्राम एप एवं कौशल पंजीकरण एप पर विस्तार से जानकारी दी। मनरेगा समन्वयक बिक्रम सिंह,ईडिस्ट्रीक्ट मैनेजर रोहित बहुगुणा ने पखवाडे के लिए जनरेट तीन ऐप के बारे में परिचर्चा की गई। प्रषिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, अपर जिलाधिकारी राहुल गोयल,जिला पंचायतराज अधिकारी पूनम पाठक,उपजिलाधिकारी बागेष्वर ष्याम सिंह राणा,कपकोट रविन्द्र सिंह बिष्ट,काण्डा रिकू बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीष चन्द्र सिंह रावत,खण्ड विकास अधिकारी कपकोट पी0सी0पन्त,जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस. गस्याल,जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह,महाप्रबन्धक उद्योग वी0सी0 पाठक,अधि0अभि0 लोनिवि0 आर0के0पुनेठा,खेल अधिकारी विनोद सिंह वल्दिया,आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

डाउनलोड अनुलग्नक :