विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी ने किया सन क्यार्क का भ्रमण।
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग। फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट सं036 रूद्रप्रयाग 19 सितम्बर,2017 (सू0वि0) जिलाधिकारी मंगेश घिडिल्यान ने जिले की ग्राम पंचायत सन क्यार्क का भ्रमण किया। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत के अंतर्गत संचालित आंगनवाडी, प्राथमिक विद्यालय, महादेव मंदिर के साथ ही गांव के पैदल सम्पर्क मार्गों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्राथमिक विद्यालय सन में स्कूली बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मीड डे मील का भोजन भी ग्रहण किया तथा भोजन की गुणवत्ता पर संतोष जताया तथा बच्चों के पौष्टिक आहार खरीदने के लिए प्रधानाध्यापिका को एक हजार रूपए भी दिए। सन क्यार्क गांव के भ्रमण के दौरान सबसे पहले जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। उन्होंने विद्यालय के शिक्षक व छात्र उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया जिसमें सभी उपस्थित पाए गए। विद्यालय में दो शिक्षक तथा तेरह नौनिहाल अध्ययनरत है। जिलाधिकारी ने बच्चों से गणित, अंगेजी विषय से सम्बंधित सवाल भी पूछे, जिसमें दो बच्चे पढाई में कमजोर पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने विद्यालय के शिक्षकों को निर्देशित किया वह छात्रों की पढाई पर पूरा ध्यान दें। कहा कि विद्यालय में तेरह छात्रों के सापेक्ष दो शिक्षक मौजूद है, लेकिन इसके बाद भी पढाई में कमजोर है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल सुधरना चाहिए और यही हमारी प्राथमिकता हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान उषा देवी ने बताया कि विद्यालय भवन की स्थिति जर्जर है और बारिश होते ही पूरा पानी कमरों में भर जाता है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा मद और मनरेगा के तहत मरम्मत का कार्य किया जाएगा। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाडी केन्द्र सन क्यार्क का निरीक्षण किया। केन्द्र में पाया कि चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण द्वारा बच्चों व गर्भवती महिलाओं का समयसमय पर स्वास्थ्य परीक्षण व टीकाकरण किया जा रहा है। पंचायत भवन सन क्यार्क के निरीक्षण पर जिलाधिकारी को भवन में कई जगह दरारें पडी मिली, जिस पर उन्होंने राज्य वित्त से मरम्मत का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान सन उषा चमोला ने बताया कि गांव में एक विकलांग बालिका है जिसे मार्च 2016 से पहले विकलांग पेंशन मिलती थी, लेकिन उसके बाद पेंशन नहीं मिल रही है। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण सुधीर पुत्र धन सिंह ने बताया कि उसका आवासीय भवन जर्जर हालत में है और रहने लायक नहीं है। जिलाधिकारी ने भवन का निरीक्षण किया और तहसीलदार को गृह अनुदान मद से ठीक करवाने के निर्देश दिए। सन क्यार्क गांव में उद्यमी राजेन्द्र खण्डूडी के बगीचे का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार पेड और सब्जियां उत्पादित की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि हल्दी और अदरक के बीच स्थानीय महिला समूह को भी दें, ताकि स्थानीय उत्पादों का अधिक से अधिक उत्पादन हो सके। इस अवसर पर ग्राम प्रधान उषा चमोला ने बताया कि सन बैण्ड से क्यार्क मोटरमार्ग की हालत खस्ताहाल है। ग्रामीणों द्वारा इस डेढ किमी सडक श्रमदान कर बनाई गई है, लेकिन रखरखाव नहीं हो पा रहा है, इसलिए सडक को लोनिवि व पीएमजीएसवाई में से किसी एक को हस्तांतरित किया जाय जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता करने की बात कही। इस अवसर पर तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला, प्रसिद्ध उद्यमी विनोद डिमरी सहित आंगनबाडी कर्मचारी, प्रा0वि0 के शिक्षक एवं ग्रामीण मौजूद थे। जिला सूचना अधिकारी रूद्रप्रयाग