विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
परीक्षा केन्द्र निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक।
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग। फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट सं033 रूद्रप्रयाग 18 सितम्बर,2017 (सू0वि0) उŸाराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षा वर्ष 2018 के परीक्षा केन्द्र निर्धारण के सम्बन्ध में जिला कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि वर्ष 2018 हेतु 70 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित किए गए है जिसमें 13 संवेदनशील तथा 02 अतिसंवेदनशील केन्द्र है। राजकीय इन्टर कालेज मणिपुर तथा कोटबांगर अतिसंवेदनशील तथा राजकीय इन्टर कालेज गणेशनगर, वसुकेदार, काण्डई दशज्यूला, लदोली, घंघासूबांगर, सिद्वसौड, सौराखाल, मणिगुह, बरसूरी, स्वीलीसेम, गंगानगर, देेवनगर, त्रियुगीनारायण संवेदनशील परीक्षा केन्द्र है। राजकीय इन्टर कालेज चमकोट व भणज कीे छात्र संख्या मानक से न्यून होने के कारण 2018 की परीक्षा हेतु केन्द्र नही बनाया जाएगा। इनके स्थान पर अभिभावक/स्थानीय जनता की माँग पर तथा निकटवर्ती परीक्षा केन्द्रों की अत्यधिक दूरी होने के कारण राजकीय इन्टर कालेज लदोली व टैण्ठी को नवीन परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा। जिले के 131 विद्यालय के हाईस्कूल व इण्टर के (संस्थागत तथा व्यक्तिगत) परिषदीय परीक्षा 2018 में 9905 छात्र छात्रायें पंजीकृत है। हाईस्कूल में संस्थागत 5030 विद्यार्थी जिनमें 2665 बालक तथा 2365 बालिका शामिल है। इण्टरमीडिएट में संस्थागत 4664 विद्यार्थी है जिनमें 2174 बालक तथा 2490 बालिका शामिल है। हाईस्कूल में व्यक्तिगत 80 विद्यार्थी पंजीकृत है जिसमें 61 बालक व 19 बालिका शामिल है। इण्टरमीडिएट में 131 व्यक्तिगत विद्यार्थी पंजीकृत है। जिसमें 80 बालक व 51 बालिका शामिल है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जखोली देवमूर्ति यादव, तहसीलदार रूद्रप्रयाग श्रेष्ठ गुनसोला, तहसीलदार ऊखीमठ अबरार अहमद, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एल.एस. दानू सहित समस्त उप शिक्षाधिकारी, प्रधानाचार्य उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी रूद्रप्रयाग