विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जनता दरबार में फरियादियों द्वारा 30 शिकायत दर्ज ।
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग। फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट सं032 रूद्रप्रयाग 18 सितम्बर,2017 (सू0वि0) पुराने विकास भवन में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा 30 शिकायत दर्ज कराई गई जिनमें से अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनता दरबार में दूरदराज से फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं, इसलिए अधिकारी सभी समस्याओं को गंभीरता से लें और उनका निश्चित सीमा के अंतर्गत निस्तारण करें। 15 सितम्बर 2012 की दैवीय आपदा में बहे तिमली तोक के खेतों का मुआवजा त्रिलोक सिंह तथा कोटीबैड से घडियाल मंदिर मोटर मार्ग का मुआवजा ग्रामवासी थाती बडमा को प्राप्त नही होने पर जिलाधिकारी ने सम्बधित अधिकारी को जांच कर मुआवजा वितरित करने के निर्देश दिये। सुन्दर सिंह ने चन्द्रापुरी में बी.आर.ओ. द्वारा 200708 में पुल निर्माण हेतु किए गए सर्वे के अनुसार ही पुल निर्माण कार्य किए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधि.अभि. एन.एच. को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समस्त ग्रामवासी नवासू द्वारा बाताया गया कि काली गदेरे से पतनोली तक पेयजल योजना का निर्माण जलनिगम श्रीनगर गढ़वाल द्वारा किया गया तथा जल संस्थान, रूद्रप्रयाग को योजना हस्तान्तरीय कर दी गई किन्तु नवासू ग्राम में पानी की किल्लत बनी हुई है तथा जनता पानी के लिए भटकती रहती है जिस पर जिलाधिकारी ने अधि.अभि. जल संस्थान रूद्रप्रयाग को जाचं कर तत्काल आख्या प्रस्तुत करने को कहा। आनन्द लाल ग्राम बामसू (काण्डई) ने बताया कि रानीगढ से बामसू तक जल सस्थान द्वारा पेयजल लाइन का निर्माण किया जा रहा है। तथा ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु सार्वजनिक स्टेन्ड पोस्ट भी बनवाए जा रहे है किन्तु आनन्द लाल ग्राम बमसू को स्टैन्ड पोस्ट नही मिल पा रहा है जबकि पूर्व में सर्वे के दौरान उनका स्टैन्ट पोस्ट स्वीकृत था के इस सम्बध में जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। संतोष लाल ग्राम थपल गावं ने बताया कि उनकी पत्नी प्रधान पद पर तैनात है किन्तु ग्रामसभा के निम्न व्यक्तियों द्वारा अन्य लोगों को हमारे खिलाफ भ्रमित करते रहते है के संबध में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक और पचांयती राज अधिकारी को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सभी शिकायतों के संबधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिये। कहा कि यदि शिकायतों का निस्तारण तय सीमा के भीतर नहीं हुआ तो संबधित अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार रहेगे। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सधिाकरी डाॅ. रमेश सिंह नितवाल अपर चिकित्साधिकारी ओ.पी. आर्य, जिला शिक्षाधिकारी एल.एस दानू, महाप्रबन्धक उद्योग पी.एस. सजवाण, जिला युवा कल्याण अधिकारी के.एन. गैरोला सहित अधिकारी, कर्मचारी सहित फरियादी मौजूद थे। जिला सूचना अधिकारी, रुद्रप्रयाग।