विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
सयुक्त रूप से जिला मुख्यालय में सफाई अभियान ।
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग। फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट सं031 रूद्रप्रयाग 17 सितम्बर,2017 (सू0वि0) सेवा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, नगर पालिकाध्यक्ष राकेश नौटियाल, सीओ दसवीं जैकलाइन अजय ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में जिलास्तरीय अधिकारियों, पुलिस एवं सेना के जवानों तथा नगर पालिका कर्मचारियों ने सयुक्त रूप से जिला मुख्यालय में सफाई अभियान चलाया तथा मुख्य बाजार में स्वच्छता मार्च के जरिए लोगों को स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं जवानों ने नगर क्षेत्र रूद्रप्रयाग के विभिन्न वार्डों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जा रहे शौंचालयों में श्रमदान भी किया। सेवा दिवस के अवसर पर राष्ट्र स्तरीय स्वच्छता समाधान हेतु जनपद के शहरी क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त करने हेतु आयोजित अभियान में जिले के अस्सी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा श्रमदान कर व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण कार्य का शुभारंभ कियां गया। स्वच्छता ही सेवा है विषय पर भारतीय सेना के प्रांगण से स्वच्छता समाधान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग कर रहे अधिकारियों एवं पुलिस व सेना के जवानों को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राकेश नौटियाल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने की दिशा में आज जिस तरह प्रशासन, सेना, पुलिस और तमाम विभागों ने एक नई पहल की शुरूआत की है, निश्चित रूप से यह अभियान आने वाले भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हमारा पहला मकसद नगर को पूर्णतया ओडीएफ घोषित करना है और इस लक्ष्य को जितना जल्द हो सके हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि स्वच्छता विषय पर अधिकारियों का मन्तव्य स्वच्छता पखवाडे तक सीमित न रहकर आदत में सुमार होना चाहिए। लोगों के बीच स्वच्छता के सम्बध में जनचेतना, जागरूकता लाने के लिए भारतीय सेना द्वारा दूत गठित किए गए है। उन्होंने कहा कि दुनिया में यदि भारत देश को स्वच्छता की श्रेणी में पहले स्थान पर लाना है तो व्यक्तिगत प्रयास से नहीं अपतिु सामुहिक प्रयास से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में अब सेना और पुलिस भी शामिल हो चुकी है और इससे अब अभियान को और अधिक गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में स्वच्छता देश की जरूरत है। बजट का एक बडा भाग विकास के स्थान पर स्वच्छता के लिए प्रयोग किया जा रहा है। शहर, गांव में शौचालय निर्माण के साथ ही ठौस तरल अपशिष्ठ प्रबधन की कार्य योजना बनाई गई है, जिससे सुनियोजित विकास हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ समाज के बाद ही हम चहुंमुखी विकास की परिकल्पना को साकार कर सकते है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि प्राचीन सभ्यताओं के घरों में भी शौंचालय के प्रमाण मिले है ऐसे में आज हाईटैक युग में भी खुले में शौंच दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में स्वच्छ मन का विकास होता है और किसी भी गांव, शहर या राष्ट्र का विकास तभी संभव है, जब वहां हर परिवार स्वस्थ हो। उन्होंने कहा कि पुलिस इस अभियान में बढचढकर भाग लेगी और इस मिशन को पूर्णतया सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीओ दसवीं जैकलाइन अजय ठाकुर ने कहा कि सेना सुरक्षा के साथ इस मिशन में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाएगी। कहा कि प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका के साथ ही भारतीय सेना का एकएक जवान व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में अपना सहयोग देगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डीआर जोशी, डिप्टी कलक्टर देवानंद, एसडीएम सदर मुक्त मिश्र, सीओ श्रीधर बडोला, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी रमेश चन्द्र नितवाल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी तथा पुलिस और सेना के जवाना मौजूद थे। जिला सूचना अधिकारी, रुद्रप्रयाग।