विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
एक दिवसीय कार्यशाला ।
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग। फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट सं031 रूद्रप्रयाग 16 सितम्बर,2017 (सू0वि0) उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद(यूकास्ट) द्वारा समस्त विभागों की डिजीटल भौगोलिक सूचना एकत्रित कर जीआईएस(भौगोलिक सूचना तंत्र) डाटा तैयार किया जा रहा है। जीआईएस डाटा तैयार कर जिले के जीआईएस सेल के गठन को लेकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। बैठक में जिसमें एनआरडीएस केन्द्र अल्मोडा एवं यूकास्ट द्वारा जीआईएस रिमोट सेन्सिंग एवं जीपीएस आदि विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। कार्यशाला में यूकास्ट के महानिदेशक आर डोभाल ने बताया कि जीआईएस में हर विभाग अपना डाटा फीड करेगा तथा हर विभाग की अपनी लेयर बनाई जाएगी। जिसको साफ्टवेयर की भाषा में सेफफाइल कहा जाता है। जीआईएस सेल के माध्यम से किसी भी विभाग से सम्बंधित सूचनाओं को कुछ ही क्षण में प्राप्त किया जा सकता है, जो कि जिले की योजनाओं, विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है। वरिष्ठ वैज्ञानिक डीडी उनियाल ने बताया कि वर्तमान समय में पूरे विश्व में जीआईएस का उपयोग किया जा रहा है। इससे स्मार्ट एडमिन्सिट्रेशन योजना बनाने में सहायता मिलती है। उन्होंने बताया कि भारत में ईगवर्नेंस की शुरूआत शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए शुरू किया गया था, किंतु इसके पश्चात भी शिकायतों के निस्तारणम में देरी होती है। विदेशों में 48 घण्टे के भीतर शिकायत पत्र का निस्तारण हो जाता है। इसी कारण ईगवर्नेंस से जीगवर्नेंस(गुड गवर्नेंस) की ओर बढने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें जीआईएस मैप की सहातया से कुल विद्यालयों की संख्या, अध्यापक आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जीआईएस के तकनीकीशियन नरेश पंत ने बताया कि जीआईएस सेल का गठन हो जाने के पश्चात जिले की समस्त जानकारी को मैप की सहायता से कुछ क्षण में प्राप्त किया जा सकता है। उदाहरण के लिए जनपद में कुल कृषि, नगरीकरण, वन क्षेत्र व पेयजल योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए सभी लाईन डिपार्टमेंट अपने विभाग से सम्बंधित आंकडे को स्वयं फीड करेंगे, जिससे विश्वसनीयता बनी रहे। इसमें किस स्थान के अक्षांश व देशांतर के साथ जानकारी प्राप्त होगी। कार्यशाला में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जीआईएस सेल के लिए डीआईओ एनआईसी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। उन्होंने कहा कि जीआईएस सेल जहां एडमिनिस्ट्रेशन में बेहतर बदलाव लाएगा, वहीं यह जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सेल के माध्यम से प्रत्येक विभाग से सम्बंधित जानकारी आसानी से प्राप्त होंगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जीआईसी सैल के गठन में पूरी सक्रियता से कार्य करें। इस मौके पर यूकास्ट के डीजी ने जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को जिले का मैप व सीडी सौंपी। कार्यशाला में यूकास्ट के डीजी आर डोभाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक डीडी उनियाल, एनआरडीएमएस के वैज्ञानिक विनोद रावत, जीआईएस तकनीकीशियन नरेश पंत, मुख्य विकास अधिकारी डीआर जोशी, एडीएम तीर्थपाल सिंह, एसडीएम सदर मुक्ता मिश्र आदि अधिकारी मौजूद थे। जिला सूचना अधिकारी, रुद्रप्रयाग।