विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
मा0 मुख्यमंत्री जी ने जनता मिलन कार्यक्रम में सूनी जनता की समस्यायें।
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग। फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट सं028 रूद्रप्रयाग 15 सितम्बर,2017 (सू0वि0) प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय रूद्रप्रयाग में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की समस्याऐं सुनी और उनके त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जनता की समस्याओं को गम्भीरता से लिया जाय तथा समय से उनका समाधान करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शासन स्तर पर लम्बित प्रकरणों का भी शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता ने मुख्य रूप से सड़क, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, पैदल मार्ग, आर्थिक सहायता आदि से जुड़ी 320 विभिन्न समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखी, जिसमें से 165 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 14372.68 लाख की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। जिसमें 365.75 लाख रूपये की लागत विकास भवन के ब्लाॅक ‘‘डी‘, 27.08 लाख रूपये की लागत से राजकीय पशुचिकित्सालय भवन क्यूजा व जिला चिकित्सालय में आकस्मिक कक्ष, राजकीय इण्टर कालेज बीना भवन का लोकापर्ण किया। इसके साथ ही 68.02 लाख रूपये की लागत से राजकीय आयुर्वेेदिक चिकित्सालय भवन लदोली, 221.82 लाख रूपये की लागत से सोनप्रयाग से केदारनाथ तक तीर्थयात्रियों हेतु 36 बाॅयोडायजेस्टिव शौचालय, 475.55 लाख रूपये की लागत से केदारपुरी से गरूडचट्टी तक पैदल मार्ग निर्माण, 1548.26 लाख लागत से दुर्गाधारबावईतिलवाडा मोटरमार्ग मार्ग, 510.47 लाख की लागत से गौरीकुण्ड में मंदाकिनी नदी तट पर बाड सुरक्षा कार्य, 643.92 लाख की लागत से गौरीकुण्ड में नदी के दांए तट पर बाड सुरक्षा कार्य, 1247.80 लाख लागत से सीतापुर पार्किंग क्षेत्र में नदी के बाएं तट पर बाढ सुरक्षा कार्य, 299.55 लाख लागत से सीतापुर पार्किंग क्षेत्र में मंदाकिनी नदी किनारे घाट एवं सौंदर्यीकरण कार्य, 138.31 लाख लागत से सीतापुर में पातीगाढ के बायी तट पर बाढ सुरक्षा कार्य, 684.91 लाख लागत से सीतापुर बाजार के नीचे मंदाकिनी नदी तट पर बाढ सुरक्षा कार्य, 1040.99 लाख की लागत से सोनप्रयाग में संगम से नीचे की ओर मंदाकिनी नदी के बांये तट पर बाढ सुरक्ष्ज्ञा कार्य, 182.58 लाख लागत से सोनप्रयाग मंदाकिनी नदी के दांयी ओर घाट निर्माण कार्य, 9.83 लाख लागत से गौरीकुण्ड में तत्प कुण्ड का जीर्णोद्वार कार्य, 32.96 लाख लागत से नदी की धारा से बोल्डर हटाने का कार्य, 754.05 लाख लागत से सोनप्रयाग में चटटान से नीचे की ओर मंदाकिनी तट पर बाढ सुरक्षा कार्य, एमआई 26 हेलीपैड से केदारनाथम मंदिर मार्ग तक 50 फीट चैडा पैदल मार्ग निर्माण, केदारनाथ सहित कुल 29 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। जनता मिलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जन शिकायतों की सुनवाई के दौरान आपदा की विसंगतियां सामने आयी जो कि पीड़ादायक बात हैं। शासन को समानता व न्यायपूर्ण व्यवहार करना चाहिए। सरकार का लक्ष्य है कि 2018 तक शहरी व नगरी क्षेत्रो को खुले में शौचमुक्त करना है। प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने स्तर से स्वच्छता के क्षेत्र में योगदान करें। जिससे स्वच्छ भारत का निर्माण हो सके। केदारपुरी मेें 69 घरों का निर्माण में पारम्परिक शैली का प्रयोग किया जायेगा। एक पण्डाल निर्मित किया जायेगा जिसमें दो से ढाई हजार लोग एक साथ बैठकर मेडिटेशन धार्मिक क्रियाकलापों को कर सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून से पायलेट प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया जायेगा। इसके लिए प्रतिदिन 40 टन पिरूल की आवश्यकता पडेगी। कहा कि पिरूल से तारपीन तेल व बायोमास से डीजल बनाने वाला उत्तराखण्ड देश का प्रथम राज्य होगा। कहा कि सरकार दूरस्थ क्षेत्रो में संचार व्यवस्था को सुदृढ़ीकरण बनाने के लिए बैलून टेक्नोलोजी का शुभारम्भ अक्टूबर में बद्रीनाथ से किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 तक किसानो की आय को दुगुनी करने के लिए चकबन्दी व कृषि उद्योग पर बागवानी, मत्स्य पालन, रेशम पालन व अन्य कृषि सम्बद्ध क्षेत्रों की ओर ध्यान देना पडेगा। इससे काशतकारों की आजीविका तथा प्रदेश की आर्थिकी मजबूत होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विकास खण्ड अगस्त्यमुनि में खैडीखाल से ग्वेफड मोटर मार्ग, विकास खण्ड अगस्त्यमुनि खांकरामोल्खाखाल में मोटर मार्ग, बरसूडीडाडाबरसूडीइन्टर कालेज बणगांव झुण्डोली मोटर मार्ग, विकास खण्ड जखोली में विजयनगर तैला मोटर मार्ग से स्वाडा तक मोटर मार्ग, रुद्रप्रयाग चोपता उडामाण्डा रोड पर क्वीली से कुरक्षण मोटर मार्ग, पर्यटन मेला बधाणीताल को भव्य से अयोजित करने, विकास खण्ड अगस्त्यमुनि हरियाली देवी को पर्यटन मेले की भांति मनाया जाने, विकास खण्ड जखोली घंघासू बांगर क्षेत्र में जूडी बूटी उत्पादन को बढावा देने, राइका जवाडी में दो कक्षाकक्ष निर्माण, राप्रावि टैंठी में भवन निर्माण, राप्रावि जखनोली भवन निर्माण, सुमाडी पेयजल योजना आरबीएफ निर्माण पाइप लाइन निर्माण, लदोली पेयजल निर्माण योजना चार किमी पाइप का व्यास बढाना एवं जलाशय निर्माण करने, मिनी आंगनबाडी केन्द्र गंधारी भवन निर्माण, रूद्रप्रयाग में पार्किंग निर्माण, रूद्रप्रयाग में आधुनिक शौंचायल निर्माण, रूद्रप्रयाग के सुनियोजित विकास हेतु मास्टर प्लान तैयार करने, रूद्रप्रयाग एनएच 58 में पर्यटकों की सुविधा हेतु साइनेजेज लगाए जाएंगे, जवाडी रोठिया पेयजल योजना 12.40 का जीओ तथा छेनाघंघासूबक्सीर मोरटरमार्ग पर निर्माण कार्य की घोषणा की गई। इस अवसर पर डायट के प्रवक्ता कालिका प्रसाद सेमवाल द्वारा लिखित पुस्तक रुद्रप्रयाग दर्शन का विमोचन भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पीएमजीएसवाई के तहत सडक सुधारीकरण कार्य कर रही महिला समिति तूना को 1लाख 2 हजार 1 सौ 22 रूपए तथा स्वांरी ग्वांस को 73 हजार 8 सौ 89 रूपए के चैक वितरित किए। वहीं अगस्त्यमुनि की चार व उखीमठ की तीन ग्राम पंचायतो ंके लिए 23 लाख 59 हजार 1 सौ 15 रूपए तथा दो कृषकों को पावर विडर भी प्रदान किए गए के साथ ही उद्योग विभाग एक को काष्ठ व दो को रिगांल शिल्प दिया गया। इस अवसर पर रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, जिला प्रभारी भाजपा राजेन्द्र अंथवाल, बाल संरक्षण आयोग सदस्य वाचस्पति सेमवाल, मीडिया प्रमुख अजेन्द्र अजय, नगर पालिका अध्यक्ष रूद्रप्रयाग राकेश नौटियाल, ब्लाक प्रमुख मंदाकिनी जगमोहन सिंह रौथाण, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अशोक खत्री, नगर पंचायत अध्यक्ष उखीमठ रीता पुष्पवान, केदारनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष देवप्रकाश सेमवाल सहित विभागीय अधिकारी व भारी संख्या में जनता मौजूद थी। जिला सूचना अधिकारी, रुद्रप्रयाग।