विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
परिषदीय परीक्षा में शामिल होगें 15,122 छात्रछात्रऐं, डीएम सभी केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
परिषदीय परीक्षा में शामिल होगें 15,122 छात्रछात्रऐं, डीएम सभी केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के दिये निर्देश चमोली 18 सितंबर,2017(सू0वि0) उत्तराखण्ड परिषदीय परीक्षा वर्ष 2018 के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर परिषदीय परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रस्तावित नये परीक्षा केन्द्रों पर विचारविर्मश करते हुए सभी परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने प्रस्तावित सभी परीक्षा केन्द्रों पर विद्युत, पेयजल एवं शौचायल की व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश शिक्षा अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाऐं के लिए समय से मजिस्ट्रेट एवं होमगार्ड की नियुक्ति सुनिश्चित की जाय तथा प्रस्तावित नये परीक्षा केन्द्रों पर भी फर्नीचर, सीटिंग प्लान एवं अन्य व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक आशुतोष भण्डारी ने बताया कि वर्ष 2018 में आयोजित होने वाली हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा में जिले में कुल 15,122 छात्रछात्राऐं शामिल होगें। हाईस्कूल में 4,104 छात्र तथा 3,872 छात्राओं सहित कुल 7,976 छात्रछात्राऐं परीक्षा में शामिल होगें, जिसमें 238 छात्र तथा 82 छात्राऐं व्यक्तिगत है। वही इण्टरमीडिएट परीक्षा में 3,676 छात्र तथा 3,470 छात्राओं सहित कुल 7,146 छात्रछात्राऐं शामिल होगी, जिसमें 219 छात्र तथा 126 छात्राऐं व्यक्तिगत है। उन्होंने बताया कि परिषदीय परीक्षाओं के सफल सम्पादन हेतु इस वर्ष 108 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, जिसमें तीन नये परीक्षा केन्द्र राइका मालसी, फरस्वाण फाट जनता इण्टर काॅलेज हरमनी, राइका कौब शामिल है। विकास खण्ड घाट में 11, थराली में 12, नारायणबगड में 11, कर्णप्रयाग में 17, दशोली में 19, गैरसैंण में 15, जोशीमठ में 7 तथा देवाल व पोखरी में 0808 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में 486 तथा इण्टरमीडिएट में 72 की कमी हुई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 26 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। जिसमें रा.इ.का. गैरसैंण, बैरासकुण्ड, कोठली, बछुवाबांण, रोहिडा, कुनीगाड, रैसचोपता, नैलखनसर, डुंग्री, उर्गम, बडागांव, गोदली, चैण्डी, बांजबगड, बूरा, कोटकण्डारा, रतगांव, सितेल, हरगढ, सवाड़, कुराड, चोटिंग, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, बूंगानैणी तथा आदर्श वि0म0इ0का0 गोपेश्वर शामिल है। जिले में अतिसंवेदन शील में कोई भी परीक्षा केन्द्र नही है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सीएस डोभाल, जिला शिक्षा अधिकारी आशीष भण्डारी, तहसीलदा वीडी जोशी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शंकर सिंह बिष्ट, पटल सहायक भूवन पुरोहित, खण्ड शिक्षा अधिकारी बीपीएस बिष्ट, डा. भाष्कर बेबनी, एसआर आर्या, अतुल सेमवाल, डीएल टम्टा, डा. एस नेगी, विपिन चन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित थे। अति0 जिला सूचना अधिकारी, चमोली।

डाउनलोड अनुलग्नक :