विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की पहल तथा स्वच्छता ही सेवा के तहत मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी समेत विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों ने चलाया विशेष सफाई अभियान, मनाया पीएम मोदी का जन्म दिवस
प्रेसविज्ञप्ति सूचना/पौड़ी/दिनांक 17 सितंबर 2017, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की पहल तथा स्वच्छता ही सेवा के तहत मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी समेत विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों ने रविवार का दिन बेहद खास बना दिया। जिसके तहत अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकजुट होकर न सिर्फ झाडू पकड़ी बल्कि फावड़ा व गैंती भी चलाई। अधिकारियों व कर्मचारियों के आपसी सहयोग से जिला प्रशासन के कार्यालयों में सफाई नजर आने लगी। मिशन के तहत जन जागरूकता लाने के लिए भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में ‘‘टायलेट एक प्रेम कथा‘‘ फिल्म का प्रसारण किया गया। रविवार प्रातः साढ़े आठ बजे जिला प्रशासन व स्वजल परियोजना इकाई के आह्वान पर सभी अधिकारी व कर्मचारी विकास भवन तथा कलक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हुए। मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे की अगुवाई में विकास भवन परिसर में सफाई अभियान को संचालित किया गया। उन्होंने परिसर के साथ साथ पूरे कोरिडोर में गहनता से सफाई अभियान चलाया। सीडीओ को झाड़ू पकड़ता देख अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी सफाई उपकरण उठाकर अभियान को गति दी। उन्होंने विकास भवन के ग्राउंड फ्लोर में बेतरतीब फैली झाड़ियों का कटान तथा कूड़ा व पाॅलिथीन को एकत्रित किया। उधर जिला कार्यालय में एडीएम रामजी शरण शर्मा की अगुवाई में कलक्ट्रेट परिसर, निर्वाचन कार्यालय व राजस्व अभिलेखागार में जोर शोर के साथ सफाई अभियान चलाया गया। एडीएम ने फावड़ा पकड़कर बंद नालियांें को साफ किया। इसके अलावा कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट परिसर में बरसात से उगी झाड़ी आदि का कटान किया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिले की सभी ग्राम सभाआंें व क्षेत्र पंचायत तथा विकास खंड स्तर तक स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में के तहत जन जागरूकता लाने के लिए ‘‘टायलेट एक प्रेम कथा‘‘ फिल्म का प्रसारण विकास भवन तथा आपदा नियंत्रण कक्ष में किया गया। सीडीओ की अगुवाई में अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए विशेष रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने सभी कर्मचारियों तथा आम लोगों से भी शहर तथा गलियों को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा के तहत 15 सितंबर से कार्यक्रम को शुभारंभ हुआ। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 सिंतबर (आज) को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। उन्होंने बताया कि 24 को समग्र स्वच्छता तथा 25 सितंबर को सर्वत्र स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। तय कार्यक्रम के अनुसार 1 अक्टूबर को मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा व चर्च आदि स्थानों पर स्वच्छता तथा कार्यक्रम के समापन गांधी जयंति 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत मिशन दिवस के रूप में मलिन बस्तियों में सफाई अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनेअपने कार्यालयों व प्रांगणों में विशेष सफाई अभियान चलायेंगे। इसके अलावा नगर व ग्रामीण जन प्रतिनिधियों की ओर से भी गांवों व नगर पालिका वार्डों में सफाई कार्यक्रम संचालित करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि 02 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक जिले के सभी ग्राम व नगर क्षेत्रों में भी स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा। जिसके लिए जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ रणनीति तय की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले को ओडीएफ होने के बाद सफाई अभियान को मिशन मोड पर लिया जायेगा। इस मौके पर पीडी एसएस शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी रतन सिंह रावल, सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल, परियोजना प्रबंधक स्वजल संजय गैरोला, खंड विकास अधिकारी पुष्कर बिष्ट, एके वैष्णव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। फोटो समाचार जिला सूचना अधिकारी पौड़ी गढ़वाल।