विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
उच्च शिक्षा, सहकारिता एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत ने चाकीसैंण में आयोजित जनता दरबार से सुनी लोगों की समस्याएं, विभिन्न कार्यक्रमों मंें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया सम्मानित
प्रेसविज्ञप्ति सूचना/पौड़ी/दिनांक 15 सितंबर 2017, प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आज यहां आदर्श राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों द्वारा 80 से अधिक शिकायतें एवं समस्याएं प्रमुखता से उठायी गयी। जिसमें से अधिकतर जन शिकायतों का मौके पर ही विभागीय अधिकारियों की उपस्थिती में निस्तारण किया गया। जनता दरबार में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पयेजल, समाज कल्याण की विभिन्न पेंशनों तथा विद्युत की समस्याओं के अलावा आर्थिक मदद की गुहार की शिकायतें मुख्य रूप से क्षेत्रवासियों द्वारा मंत्री जी के समक्ष रखी गई। मंत्री जी ने बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा उठाई गई समस्याओं का निस्तारण तत्काल करने के निर्देश दिये तथा जिन समस्याओं का निस्तारण जिला स्तर पर नहीं किया जा सकता ऐसी समस्याओं को शासन सतर पर भेजने के लिए उप जिलाधिकारी थलीसैंण को निर्देशित किया। उन्होंने लोगों की समस्याओं को तत्परता से समाधान किये जाने पर जोर दिया। आदर्श राजकीय इंटर कालेज चाकीसैंण में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री जी ने बताया कि श्रीनगर विधानसभा को पूर्ण रूप से साक्षर बनाये जाने का उनका मिशन है। जिसके लिए उच्च शिक्षा के अधिकारियों को ग्राम स्तर पर प्रौढ़ शिक्षा के माध्यम से शिक्षित करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा के स्तर को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेेव मंे अब बीए की शिक्षा के साथ ही बीएससी, एमएससी, एमबीए तथा एमसीए की भी शिक्षा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर को अग्रीम पंक्ति में खड़ा करने के लिए उनके द्वारा शिक्षा को लेकर विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पैठाणी संकुल शिक्षण क्षेत्र के सभी 11 विद्यालयों के छात्र छात्राओं को दिसंबर माह के अन्त तक चटाई के बजाय कुर्सी और मेज उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने आर्दश राइका चाकीसैंण में एनसीसी तथा एनएसएस कार्यक्रम को भी चलाये जाने को कहा। डा. रावत ने क्षेत्रीय जनता को संबंोधित करते हुए कहा कि आगामी 1 अक्टूबर को पीठसैंण में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन वीर चंद्र सिहं गढ़वाली के जन्म दिवस पर किया जायेगा। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत भारत सरकार के मंत्री को भी आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में भी तिरपालीसैंण क्षेत्र में खुले नये बैंकों का विधिवत उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन लाने के लिए उनके स्तर से विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि विधानसभा क्षेत्र में प्लस फिफ्टी की मदद से गरीब एवं काश्तकारों के बच्चों को भी कोचिंग के माध्यम से हर वर्ष पांचपांच आईएएस तथा पीसीएस परीक्षाओं के लिए तैयार किया जायेगा। उन्होंने क्षेत्र की विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए आगामी कुछ महीनों में ही चाकीसैंण में विद्युत सब स्टेशन की स्थापना करने की बात कही। जनता दरबार के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 250 से अधिक अतरंग व बर्हिरंग रोगियों का परिक्षण कर दवा आदि का वितरण किया गया। इसके अलावा समाज कल्याण, राजस्व, बाल विकास, उद्यान, कृषि तथा सैनिक कल्याण समेत आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर क्षेत्रीयवासिंदों को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारियां दी। जनता दरबार के इस आयोजन में आदर्श राइका चाकीसैंण के प्रधानाचार्य जीबी सती, पीटीए अध्यक्ष विजय रौथाण, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह कुट्टी, पूर्व प्रमुख सम्पत रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद टम्टा, उप जिलाधिकारी थलीसैंण कमलेश मेहता, डीएफओ रमेश चंद्र, तहसीलदार डीडी कापड़ी, बीडीओ महावीर सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनके त्यागी, उप निबंधक सहकारिता सुमन कुमार समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। फोटो समाचार जिला सूचना अधिकारी पौड़ी गढ़वाल।